झाबुआ

नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए झाबुआ जिले से 2 बेटीया हुई चयनित

Published

on

1 फरवरी 2024 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर मे आयोजित राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग मे 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए। झाबुआ आदर्श कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्री रविन्द्र सिंह के कार्यकाल में एवं खेल अधिकारी श्री कोमल बरिया द्वारा लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर वेटलिफ्टिंग , पावरलिफ्टिंग, स्ट्रैंथ लिफ्टिंग जैसे खेलो में खेलो हेतु आगे बढ़ाया जा रहा है। जहा वो जय बजरंग व्यायामशाला द्वारा एवं आयरन गेम्स के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपेयी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। लगातार आयरन गेम्स में अपना अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है। महाविद्यालय में अध्यनरत बेटीया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 52kg भारवर्ग में प्रियंका बरिया ने गोल्ड मेडल और 84kg भारवर्ग में स्वीटी भूरिया ने गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। जो कि जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।
अनुशाषित व्यायाम व नियमित अभ्यास कर जिले की बेटियाँ लगातार युनिवर्सिटी चैंपियन बन पावर्लिफ्टिंग मे जिले के लिए मेडल ला रही है। जिले के महाविधालय के इतिहास मे यह कभी नही हुआ। जय बजरंग व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह ने बताया कि जिले की इन खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। जय बजरंग व्यायाम शाला मे बिना भेद भाव के विभिन्न खेलो मे निशुल्क प्रशिक्षण देकर खिलाडी तैयार किये जा रहे है जो लगातार सफल हो रहे है। यहां पर बेटियो के अभ्यास के लिए अलग से समय और प्रशिक्षण व्यवस्था की गई है जिस फल स्वरूप बेटीया विभिन्न खेलो में आगे बढ़ रही है। इस उपलब्धि पर
जय बजरंग व्यामशाला , शक्तियुवा मंडल , रोटरी क्लब ,खेल विभाग, सामाजिक संगठन, एवं विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई। उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।

झाबुआ की बेटियां

Trending