झाबुआ – लापता लड़की को खोजने के पैसे मांगती है पुलिस , गुमसुदा लड़की के पिता ने एसपी अगम जैन को दिया आवेदन , हिंदू युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारीयों ने कहा ऐसे पुलिस वालों पर हो सख्त कार्यवाही ।
झाबुआ – ग्राम कोकावद निवासी केकड़िया मकवाना ने बताया की उनकी पुत्री मीरा मकवाना जो नाबालिक है करीब चार माह से लापता है , मेने दो दिन तक सभी परिवार रिस्तेदार मे खोज निकालने के बाद थाना कालीदेवी मे मामला दर्ज करवाया तब मुझसे हेडसहाब सुबेसिंह डुडवे द्वारा 500 रुपए लिए गए फिर लोकेशन ट्रेस के नाम पर 5000 रुपए लिए फिर आठ दिन बाद सहाब ने 15000 रुपए लिए , उसके बाद फ़रवरी माह मे मुझसे लड़की को खोजने के लिए 60000 रुपए की डिमांड की गई , और गाड़ी भाड़ा डीजल के 15000 रुपए अलग मांगे गए और न मुझे रिपोर्ट की कॉपी दी गईं , ज़ब यह मामला केकड़िया मकवाना ने हिंदू युवा जनजाति के प्रदेश महामंत्री कमलेश मावी , प्रदेश उपाध्यक्ष धनसिंह भूरिया एवं अन्य पदाधिकारीयों को बताया तो संगठन के सभी पदाधिकारी उसे पहले टीआई सहाब के पास लेकर गए तो वहाँ टीआई सहाब ने हिंदू युवा जनजाति संगठन के सदस्य को वर्त्तलाप का वीडियो बनाने से रोक दिया उसके बाद सभी लोग एसपी अगम जैन के पास न्याय के लिए ले गए वहाँ एसपी अगम जैन को शिकायत आवेदन दे कर दोषी पुलिस वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ।
एसपी अगम जैन – आवेदक की पूरी बात सुन कर तत्काल एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए है , दोषि पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।