RATLAM

अनुपयोगी रिकॉर्ड विनष्टीकरण तथा आइएसओ सर्टिफिकेट के संबंध में कार्यशाला

Published

on

अनुपयोगी रिकॉर्ड विनष्टीकरण तथा आइएसओ सर्टिफिकेट के संबंध में कार्यशाला

रतलाम 02 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार की पहल पर रतलाम जिले के सरकारी कार्यों में अनुपयोगी रिकॉर्ड विनष्टीकरण के लिए मुहिम संचालित की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा स्वयं जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कार्यालयों में निरीक्षण किया जा रहे हैं। साथ ही शासकीय कार्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी गंभीरता से कदम बढ़ाए गए हैं। इसके लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें आईएसओ कंसलटेंट श्री जितेंद्र खंडेलवाल द्वारा महत्वपूर्ण रूप से जानकारी अधिकारियों को दी गई।

कार्यशाला में अधिकारियों को बताया गया कि अपने कार्यालय के रिकॉर्ड रूम को किस प्रकार व्यवस्थित किया जाए। बिंदुवार रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जावेरिकॉर्ड रूम का परिदृश्य किस प्रकार सुंदर बन सकता है आदि बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके अलावा शासकीय कार्यालय किस प्रकार आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैंइसके लिए क्या कदम उठाये जाना होंगे। इसी प्रकार के अन्य बिंदुओं पर जानकारी से अवगत कराया गया।

Trending