RATLAM

कुष्ठ रोग समाप्त करने का विधार्थियों ने संकल्प लिया~~जल जीवन मिशन के कार्यों का किया जा रहा है जिओ टेगिंग

Published

on

कुष्ठ रोग समाप्त करने का विधार्थियों ने संकल्प लिया

रतलाम 02 फरवरी 2024/ सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम धौसवास के श्री नित्यानंद हायर सेकंडरी स्कूल मे छात्रछात्राओं ने समाज मे कुष्ठ रोग को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प लिया।

सक्षम सविता प्रकोष्ठ मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री अशोक जैन चौटाला ने विधार्थियों को जनजागृति पत्रक वितरित कर अनुरोध किया कि वे अपने गांव व परिवार के बीच कुष्ठ रोग की चर्चा कर भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करेंगे तो ही हम कुष्ठ रोग को जड़मूल से समाप्त कर सकेंगे। इस कार्य मे मोदीजी कि सरकार व सक्षम संगठन सतत् काम कर रहा है। यह छूआछूत का रोग नहीं है। इसका इलाज सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क होता है। समय रहते जांच कराने पर यह 6 से 12 महिनो मे रोगी स्वस्थ हो जाता है। प्रकोष्ठ सदस्य श्री जयेश राठौर ने कुष्ठ रोग समाप्त करने मे सहयोग करने का संकल्प दिलाया।

श्री मनीष शर्मा ने जन जागृति पत्रक वितरित कर सविता प्रकोष्ठ के कार्यों की जानकारी दी व आयोजन को सफल बनाने पर स्कूल के प्राचार्य श्री गोपाल वर्माश्री अशोक तिवारीश्री आशिष तिवारीश्री सुनील पाटीदार व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

जल जीवन मिशन के कार्यों का किया जा रहा है जिओ टेगिंग

रतलाम 02 फरवरी 2024/ भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत रतलाम जिले मे किये गए कार्यो का जीओ टेगिंग प्रमुख अभियन्ता भोपाल श्री के.के सोनगरिया द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इस कार्य को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।

कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में अलग-अलग दल बनाकर रतलामआलोटबाजनाजावरापिपलोदा सैलाना मे इस कार्य को मिशन मोड पर किया जा रहा है जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने  बताया कि नल जल योजना के जल सोर्सपेयजल प्रदाय  टंकीसंपवेल,पंप हाउस की जीओ टेगिंग कर भारत सरकार की साइड पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है जिसका 75 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य को विकासखण्ड  समन्वयक श्री बबन बेनलउपयन्त्री सुश्री शोभा अर्गलअंजु पंडित टीपीआई तथा आईएसए के सदस्यों के माध्यम से किया जा रहा है।

Trending