आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे राजस्व महा – अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित , क्रियान्वयन मे लापरवाही न बरते ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – राजस्व महा-अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं को दूर करें, अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व महा-अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि अभियान में क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतें , कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें ,  नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करवाएं, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जाए। राजस्व अधिकारी न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण करें। ऐसे भू-स्वामी, जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है, परंतु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, महाअभियान में उत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण किया जायेगा , बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा,  अधीक्षक भू-अभिलेख प्रीति चौहान, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, आरआई उपस्थित रहे ।

Trending