झाबुआ

झाबुआ के नए थाना प्रभारी के रूप में भास्करे की भी संभावना

Published

on

झाबुआ – पुलिस मुख्यालय भोपाल से नवीन आदेश जारी किए गए, जिसमें 90 निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षकों की तबादला सूची हुई है । जारी हुई तबादला सूची मे झाबुआ के थाना प्रभारी तुरसिंह डाबर का तबादला रतलाम हुआ । वही दो निरीक्षकों का झाबुआ तबादला हुआ है ऐसे में मुख्यालय होने के कारण अब यह क़यास लगाये जा रहे है की झाबुआ का थाना प्रभारी कौन होगा। झाबुआ में एक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ थाना प्रभारी की ज़रूरत है जो अपराधियों पर अंकुश लगा सके। यदि हम बात करें झाबुआ थाना प्रभारी की, तो सर्वप्रथम अपराधियों और अवैध कार्य प्रणाली पर अंकुश लगा सके , तो वर्तमान में थाना प्रभारी मेघनगर आर.सी भास्करे भी झाबुआ थाना प्रभारी के प्रबल दावेदार हैं । आर.सी.भास्कर पूर्व में वर्ष 2016-17 में झाबुआ थाने की बागडोर संभाल चुके हैं। करीब 2 वर्ष तक झाबुआ थाना प्रभारी के रूप में आरसी भास्करे ने अपनी सेवाएं निर्विवाद रूप से दी तथा इसके पूर्व राणापुर थाना प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं । उन्होंने अपने झाबुआ कार्यकाल में विशेष रूप से वाहन चोरी , लूट , ड्रग्स या नशे के कारोबार को लेकर बडी कार्रवाई की थी । चोरी और सटटे पर भी काफी हद तक अंकुश लगाया था । साथ ही साथ आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर भी काफी हद तक अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की थी । वहीं इनकी मिलनसारिता को लेकर भी आमजन काफी हद तक प्रभावित थे.। अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस मुख्यालय भोपाल व पुलिस अधीक्षक द्वारा गए निर्देशों व चेकिंग अभियान को लेकर दिये गए दिशा निर्देशों का पालन भी किया । वर्तमान में भी मेघनगर थाना प्रभारी के रूप में इन्होंने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया व सटोरियों के साथ-साथ अवैध शराब को लेकर भी कार्रवाई की । यदि पुलिस कप्तान उनके कार्यकाल और कार्य प्रणाली को लेकर विचार करें , तो आर.सी.भास्कर झाबुआ के नए थाना प्रभारी हो सकते हैं । देखना यह दिलचस्प होगा , कि झाबुआ के नए थाना प्रभारी के रूप में किस की पदस्थापना होती है ।

Trending