झाबुआ

झाबुआ – हिंदू युवा जनजाति संगठन ने उठाई आवाज , प्रादेशिक जन समाचार ने प्राथमिकता से खबर मे उठाया मुद्दा तब जाकर हुई लापता लड़की के पीड़ित पिता की एफआईआर दर्ज ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खवर ✍️

फोटो
सुनिए धनसिंह भूरिया ने क्या कहा

झाबुआ – ग्राम कोकावद निवासी केकड़िया मकवाना की पुत्री मीरा मकवाना जो नाबालिक है करीब चार माह से लापता है , पिता चार माह से कालिदेवी थाने के चककर लगा रहा था , पिता ने बताया की पुलिस पैसे मांगती रही मे देता रहा पर कार्यवाही नहीं हुई , ज़ब फरियादि पिता ने हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रदेश महामंत्री कमलेश मावी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धनसिंह भूरिया एवं अन्य संगठन के पदाधिकारीयों को यह मामला बताया तो संगठन के बैनर तले पिता के साथ सभी एसपी कार्यलय पहुँचे एक कालिदेवी थाने के हेड सहाब की शिकायत की एवं पीड़ित पिता को न्याय दिलाने को कहा तब जाकर एसपी अगम जैन ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीओपी को मामले की जांच सौंपी एवं पीड़ित पिता की एफआईआर दर्ज की पर पैसे लेने वाले हेड सहाब पर अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गईं केकड़िया मकवाना ने संगठन एवं प्राथमिकता से खबर लगाने पर प्रादेशिक जन समाचार का आभार व्यक्त किया ।

Trending