अलीराजपुर – खट्टाली चौकी के अंतर्गत आने वाले बलदमुग एवं दूदलवाट ग्राम की सीमा पर 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं 3 अन्य पक्षी मृत पाए गए , हमारे प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ स्वयं घटना स्थल पर पहुँचे वहाँ डॉक्टरो एवं वन विभाग की टीम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे , वहाँ उपस्थित वन विभाग की एवं डॉक्टरो की टीम द्वारा संका जाहिर की गईं की , मोर एवं अन्य पक्षी की मौत कीटनाशक युक्त गेहूं खाने से हुई है , मोरो एवं अन्य पक्षीयो का पोस्टमार्टम कर सेम्पल लेब मे जांच हेतु भेजे गए है , यह घटना क्रम सुबह कुछ युवक जो बकरी चराने गए थे उनके द्वारा तुरंत खट्टाली चौकी पर सुचना दी गईं थी , वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने मामले मे सज्ञान लेकर DFO मयंक गुर्जर से बात की एवं जांच के निर्देश दिए ।
वन विभाग अधिकारी DFO मंयक गुर्जर – मोके पर वन विभाग एवं स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद है , कुल 19 मादा एवं 2 नर मोर है , एवं अन्य 3 पक्षी है , डाक्टरो की टीम द्वारा पक्षीयो के खाएं गए भोजन का सेम्पल को इकट्ठा किया जा रहा है उसके बाद उसे सुरक्षित पैक कर महू या जबलपुर लेब मे भेजा जाएगा , मौत का कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।