अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने अनुभाग अनुसार अवैध आतिशबाजी विक्रेताओ पर कार्यवाही करने हेतु एवं मापदंड जांच हेतु दलों का गठन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा जिले मे अनुभाग अनुसार आतिशबाजी धारियों मतलब पठाखा विक्रेताओ के स्थान तथा गोदाम पर सुरक्षा नियमों की जांच तथा अवैध विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दलों का गठन किया गया है , यह दल प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर को सौंपगे एवं कलेक्टर द्वारा यह प्रतिवेदन शाशन को भेजा जाएगा , बतादे की सीएम डॉ मोहन यादव ने हरदा की घटना के बाद प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए है की प्रत्येक जिले से प्रतिवेदन बनाकर हमें भेजे ।

गठित दल जो इस प्रकार है ।

संपूर्ण अनुभाग अलीराजपुर – एसडीएम तपीष पांडे , तहसीलदार / नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ।

संपूर्ण अनुभाग जोबट – एसडीएम वीरेंद्र सिंह , तहसीलदार / नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ।

संपूर्ण अनुभाग चंद्रशेखर आजाद नगर – एसडीएम सखाराम यादव , तहसीलदार / नायव तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ।

संपूर्ण अनुभाग सोंडवा – एसडीएम योगेंद्र मौर्य , तहसीलदार / नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ।

संपूर्ण अनुभाग कट्ठीवाडा – एसडीएम तपीश पांडे , तहसीलदार / नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ।

Trending