RATLAM

गैस गोडाउंस एक माह में सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करने के निर्देश~~ मिशन परिवार विकास पखवाडे का आयोजन 15 फरवरी तक

Published

on

गैस गोडाउंस एक माह में सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करने के निर्देश

रतलाम /  कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि रतलाम जिले के रिहायशी इलाकों मे आ चुके समस्त गैस एजेंसी गोदामों को संचालकगण शासन के नियमानुसार सुरक्षित स्थानों पर आगामी एक माह मे व्यवस्थित करे। कलेक्टर द्वारा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से उक्त आदेश जारी किया गया है।

मिशन परिवार विकास पखवाडे का आयोजन 15 फरवरी तक

रतलाम/  जिले में राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाडे का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक किया जा रहा है । पखवाडे के दौरान परिवार कल्‍याण के ईच्‍छुक दंपत्तियों से संपर्क कर परिवार कल्‍याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । सीएमएचओ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि पखवाडे के दौरान ग्राम स्‍तर समस्‍त आशाओं द्वारा तथा उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र स्‍तर पर प्रत्‍येक ए.एन.एम. द्वारा दंपत्तियों  को उनकी इच्‍छानुसार परिवार कल्‍याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के डेवलपमेंट पार्टनर पीएसआई इंडिया के सहयोग से शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर निश्चित सेवा दिवस के रूप में प्रत्‍येक शनिवार को परिवार कल्‍याण के अस्‍थायी साधन जैसे अंतरा इंजेक्‍शनछाया साप्‍ताहिक गर्भनिरोधक गोलियांआईयुसीडी एवं निरोध प्रदान करने हेतु नि:शुल्‍क परामर्श एवं साधनों की व्‍यवस्‍था कराई गई है ।

नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि परिवार कल्‍याण के स्‍थायी साधन के रूप में प्रसव पश्‍चात सात दिन के अंदर ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रूपये तथा प्रेरक को 400 रूपये दिए जाएंगे। पुरूष परिवार कल्‍याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रूपये तथा प्रेरक को 400 रूपये दिए जाएंगे जबकि सामान्‍य रूप से परिवार कल्‍याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 2000 रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये दिए जाएंगे।

बच्‍चों के जन्‍म में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्‍शन लगवाने पर हितग्राही महिला को 100 रूपये तथा प्रेरक को 100 रूपये की राशि दी जाती है। पीपीआईयुसीडी लगवाने वाली हितग्राही महिला को 300 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। साप्‍ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया एवं माला एन तथा निरोध की प्रदायगी भी पखवाडे के दौरान  की जाएगी।

Trending