झाबुआ

झोपड़ी-झोपड़ी ,खोपड़ी-खोपड़ी तक मोदीजी के आने की खबर होना चाहिए :-  जयपालसिंह चावड़ा

Published

on

झाबुआ- मंगलवार को भारत के यशस्वी, लोकप्रिय प्रधान सेवक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के 22 जनवरी,को अयोध्या में राममंदिर की प्रतिष्ठा सम्पन्न करने के बाद प्रथम मध्यप्रदेश दौरे एवं लोकसभा चुनावों के शंखनाद करने के लिए दिनांक, 11, फरवरी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के आठ मण्डलो की बैठक का आयोजन महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी,झाबुआ रतलाम लोकसभा चुनाव प्रभारी किशोर शाह, जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया जिला चुनाव समिति के दौलत भावसार, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चोहान, एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के आठों मण्डल अध्यक्षों की‌ उपस्थित में मां भारती डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया । शगुन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम , को लेकर जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के दिनांक, 11फरवरी के झाबुआ दोरे की तैयारियों को लेकर सुश्री भुरिया ने कहा कि
जनजाति सम्मेलन में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करें । महिला बाल विकास मंत्री सुश्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से हर बुथो पर जाकर कार्यकर्ताओं को मोदी जी के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी जनजाति बहुल इलाकों से देश के लोकसभा चुनावों का शंखनाद करने के लिए जनजातीय सम्मेलन में पधार रहे हैं

झोपड़ी झोपड़ी खोपड़ी खोपड़ी तक मोदीजी के आने की खबर होना चाहिए :- जयपालसिंह चावड़ा

महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की आप सभी का दायित्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के दोरे में पहुंचने के लिए पुरी प्लानिंग करके, खासकर झाबुआ जिले के हर फलियों, हर बुथ तक जनसाधारण को झोपड़ी झोपड़ी खोपड़ी खोपड़ी तक हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 11, फरवरी को झाबुआ में आगमन की सुचना कर उनको आने के लिए प्रेरित करना , इस जिले के कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है ।

हमारी वेषभूषा रीति-रिवाजों से करें मोदीजी का स्वागत कलसिंह भाबर


इस के पुर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत जनजाति समाज के प्रतिक,तिर कमान,फालिया, आदि से करना चाहिए तथा हमारी शानदार गौरवशाली जनजाति परंपरा के अनुसार उनका स्वागत करना है यह सम्मेलन जनजाति सम्मेलन हे लेकिन हमें भारतीय जनता पार्टी के नाते सभी को सामुहिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मोदी जी का स्वागत करना है इस जनजाति सम्मेलन में डेढ़ लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे देखते हुए हमें पन्द्रह विधानसभा क्षेत्र से दस दस हजार कार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिश्चित करना है सभी बुथो पर क्षेत्र के हर फलियों (मोहल्ले) की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें प्रभु श्री रामजी माता शबरी के घर गए थे ठीक उसी तरह प्रधानमंत्रीजी बाईस जनवरी को रामजी की प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों में पधार रहे हैं हमें उनका स्वागत भी उसी अनुसार करना है हम सभी को खासकर जिस दिन मोदी जी झाबुआ आ रहे हैं उस दिन हमें हमारी पारंपरिक वेशभूषा में ही सभा में शामिल होना है प्रस्तावना भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने दिया एवं कार्यकर्ताओं को मोदी जी के आगमन की विस्तार से जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर भाजपा संगठन जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, रतलाम झाबुआ लोकसभा चुनाव प्रभारी किशोर शाह, , पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी कार्यकर्ताओं को सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया । बैठक का संचालन अजय पोरवाल एवं आभार जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला ने व्यक्त किया ।

Trending