अलीराजपुर – हरदा हादसे के बाद सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा वीसी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे की , जिले मे सभी जगह सर्च अभियान चलाकर शुरक्षा के मानको की जांच कर एवं अवैध विस्फोटको पाए जाने पर कार्यवाही करे तथा प्रतिवेदन बना कर शाशन को भेजे उसी क्रम मे आज कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं एसपी राजेश व्यास ने स्वयं मोर्चा सँभालते हुए समस्त अनुभाग मे एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियो के साथ विस्फोटक भंडारण करने वाले दुकानों एवं गोदामों पर दबीश देकर छापेमारी की एवं कार्यवाही करते हुए कुल चार स्थानों पर अवैध विस्फोटक सामग्री बरामत हुई , अवैध विस्फोटक पाए जाने पर कुल चार लोगो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 285 व विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5 , 9 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गईं है , एवं सामग्री भी जप्त कर ली गईं है ।