RATLAM

महाराजा अलंकरण से सम्मानित होगी रतलाम की प्रतिभाएं, होगा कवि सम्मेलन रतलाम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत आज से

Published

on

महाराजा अलंकरण से सम्मानित होगी रतलाम की प्रतिभाएं, होगा कवि सम्मेलन

रतलाम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत आज से

रतलाम। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा 14 फरवरी (बसंत पंचमी) को रतलाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे है। आयोजनों की शुरूआत 10 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान से होगी।

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत शनिवार से होगी। आज रात 8 बजे चांदनीचौक में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसके पहले महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता महापौर श प्रहलाद पटेल करेंगे। विशेष अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे।

यह कवि देंगे प्रस्तुति

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में वेदवृत वाजपेयी (लखनऊ-उत्तर प्रदेश), लटुरी लट्ठ (टूंडला-उत्तर प्रदेश), अर्जुन अलहड़ (कोटा-राजस्थान), धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल-मध्य प्रदेश), मुकेश मोलवा (इंदौर-मध्य प्रदेश), धमचक मुलथानी (रतलाम-मध्य प्रदेश), मुकेश शाडिल्य (हरदा-मध्य प्रदेश) एवं रजनी अवनी (दिल्ली) अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

यह होंगे सम्मानित

महाराजा रतनसिंह अलंकरण से समाजसेवी मोहन मुरलीवाला, ओमप्रकाश सोनी (पेटलावद वाला), पंकज कटारिया, सलीम आरिफ, हेमंत मूणत, ओमप्रकाश चौरसिया, सत्यनारायण शर्मा (सत्तू पहलवान), विजय मीणा, वर्षा पंवार, सुरेश तंवर और पंकज भाटी सम्मानित होंगे।

Trending