झाबुआ

हेपेटाइटिस बी प्रोग्राम के तहत वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया

Published

on

झाबुआ – प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग द्बारा सभी नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की शुरुआत की एवं उन्‍हें लागू किया । राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सरकार भारत में बीमारी के व्यापक प्रचार को ध्यान में रखते हुए निदान और उपचार सहित वायरल हेपिटाइटिस प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करती है । कार्यक्रम का उद्देश्य हेपेटाइटिस से मुकाबला करना और 2030 तक देश भर में हेपेटाइटिस सी का उन्मूलन करना, हेपेटाइटिस बी और सी से जुड़ी संक्रमित आबादी, रुग्णता और मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाना हैं । इसी कडी मे हेपिटाइटिस बी प्रोग्राम के उल्लेखनीय कार्यो पर , राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन भोपाल में किया गया । इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों मैं कार्यरत सदस्यों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत भी किया गया । इसी के तहत जिले मैं सर्वाधिक हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव मरीज को ढूंढे जाने एवं वायरल लोड करवाए जाने के तहत वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य किए जाने उपरांत कार्यक्रम डायरेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया ।जिसमें झाबुआ जिले से सम्मानित सदस्य में डॉ रामनिवास कुशवाह जिला एपिडेमियोलॉजी , आईडीएसपी झाबुआ जिले से उपस्थित थे।

Trending