कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने राजस्व महा अभियान में प्रगति की समीक्षा की
रतलाम 12फरवरी 2024/ जिले में संचालित राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा सोमवार शाम कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा की गई। बैठक में जिले के राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। कई अन्य राजस्व अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े थे। कलेक्टर ने बैठक में विशेष रूप से नामांतरण, बटवारा, सीमांकन तथा तरमिम प्रकरणों के निपटारे की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यो में विशेष प्रगति नहीं पाए जाने पर तहसीलदारों को खासतौर पर फटकार लगाई। कई तहसीलदारों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बिंदुवार राजस्व कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी के न्यायालय में यदि प्रकरण लंबित मिलते हैं तो इसका आशय यह है कि राजस्व अधिकारी का पटवारी पर नियंत्रण नहीं है। सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा में कलेक्टर ने बिलपांक नायब तहसीलदार श्री मनोज, सैलाना तहसीलदार श्री कन्नौज, नामली तहसीलदार श्री शर्मा के प्रति विशेष रूप से नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा आप लोगों को समस्त सुविधाएं प्रदान की गई है परंतु फिर भी आप लोगों के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है यहां अत्यंत आपत्तिजनक है। कलेक्टर द्वारा एसडीम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड को भी विशेष रूप से मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया।
नामांतरण के प्रकरणों में बाजना तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिंह तथा सैलाना तहसीलदार श्री कन्नौज द्वारा कार्य नहीं करना पाया गया। इसी प्रकार रतलाम शहर में पश्चिम भाग तहसीलदार श्री संदीप इवने द्वारा भी कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा बडावदा तहसीलदार, ताल तथा आलोट तहसीलदार द्वारा भी कार्यों के निपटारे में रुचि नहीं ली गई। कलेक्टर ने राजस्व कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने तहसीलदारों तथा पटवारी से कार्य लेने के लिए सतत सक्रियता बरतें।