झाबुआ – झाबुआ शहर में विभिन्न संचार कंपनियों द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए शहर की रोडो को ,फुटपाथों को मनमाने तौर पर खौदा जा रहा है इसमें विशेष रूप से एयरटेल कंपनी द्वारा इस खुदाई के दौरान उत्कृष्ट रोड के किनारे बनाई गई, फुटपाथ पर मनमाने तौर पर खुदाई की जा रही है और खुदाई करने के बाद कंपनी के ठेकेदारों द्वारा फुटपाथ पर लगे पावर्स को यहां वहां फेंका जा रहा है । जो एक तरह से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । जबकि नगर पालिका द्वारा इन कंपनियों को खुदाई की अनुमति इस शर्त पर ही दी जाती है कि इन्हें खुदाई के बाद पूर्व स्थिति में करना होगा । याने खुदाई के बाद पूरा उससे बुराई करना तथा पुन: पेवर्स को लगाना । लेकिन शहर के राजगढ नाका क्षेत्र में एयरटेल कंपनी द्वारा इन पेवर्स को लगाने के बजाय इधर-उधर फेंका जा रहा है । साथ ही एयरटेल कंपनी के ठेकेदार द्वारा इन पेवर्स को यहां फेंक कर ,.आगे बढ़ते जा रहे हैं जिस शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है साथ ही साथ ही शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है । नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे एयरटेल कंपनी के ठेकेदार मनमानी पर उतारू है क्या नगर पालिका प्रशासन इस और ध्यान देगा….?