अलीराजपुर – आजाद नगर ( भाबरा ) परिषद के जवाबदारोको कई बार आम – जन शिकायत कर चुके है की नगर मे गंदगी का अंबार है उसे हटाया जाए और सफाई की जाए पर परिषद के सीएमओ एवं जवाबदार टस से मस होते दिखाए नहीं पड़ते , क्योकि कई बार बताने के बाद भी नही हो रही सफ़ाई , नगर के मांस विक्रेता बकरो की खाल (चमड़ा) अपनी मर्जी से कही भी डाल रहे है , जिससे उस रास्ते से गुजरने वालो आम – जनो को बदबू का सामना करना पड़ता है , एवं आस पास रहने वाले लोगो को गंदगी के कारण बीमारियों का और पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है , वही अलीराजपुर रोड़ पर नालिया न होने से होटलो ओर मकानों से निकलने वाला पानी रास्तो पर पसरा रहता है जिससे कीचड़ और गंदगी उत्पन्न होती है जिसके कारण स्कूल के बच्चो को आने जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ और सुंदर भारत की कल्पना को नगरपरिषद आजाद नगर (भाभरा) पूरी तरह से ठेंगा दिखाने मे अग्रणीय भूमिका निभा रही है , शहीद चंद्र शेखर आजद की जम्म भूमि पर ज़ब यह हाल है तो बाकि जगह तो आप स्वयं ही समझिए क्या होता होगा ।