झाबुआ – युवक कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ विधायक श्री विक्रांत भुरिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज मुख्यमंत्री का पुतला फुका , रोजगार की मांग को ले कर युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया जी के नेतत्व में विधान सभा घेराव 13 अप्रैल को किया जा था , जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया था और मध्य प्रदेश सरकार का बेरोजगार युवाओं ने और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर दार विरोध किया था जिससे सरकार की नीव हिल गई थी युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विजय भाबर ने बताया कि 13 तारिक को युवक कांग्रेस द्वारा विधान सभा का घेराव किया जा रहा था , जिसने सैकड़ों युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाग लिया था जिससे मध्य प्रदेश सरकार घबरा गई थी इसलिए मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया जी और युवक कांग्रेस पदाकरियों को सरकार के दबाव में जेल में डाल दिया गया और अभी तक जेल में ही रखा हुआ है , में पूछना चाहता हूं रोजगार मांगना गुना है क्या बेरोजगारों कि आवाज उठाना गुना है क्या जो युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल में डाल रखा है मध्य प्रदेश सरकार की तानाशाही से युवक कांग्रेस धरने वाली नहीं है पूरे प्रदेश की युवक कांग्रेस सड़क पर धरना प्रदर्शन करेगी और जरूरत पड़ी तो जल्द जेल भरो आंदोलन करेगी सरकार अपनी जेल में जगह बड़ा लेे हम कांग्रेस के सिपाई है जब अंग्रेजो से नहीं डरे तो बीजेपी के नेताओं से क्या डरेंगे , जिला प्रवक्ता विनय भाबर , विधान सभा अध्यक्ष बबलू कटारा , नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपू डोडियार , रानापुर ब्लॉक नन्द किशोर बामनिया , विधान सभा उपाध्यक्ष प्रकाश परमार , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नर्वेश अमलियार , प्रकाश खपेड़ , राकेश बारिया , कमलेश परमार , राहुल मचार , राजू मेडा , अजित मोहनिया , रमेश मोहनिया, वाशिम शेख , घुरफान सूरज भुरिया , राकेश मचार , बिटू कमलेश भुरिया ।