सुश्री भूरिया ने मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया । 194 आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति मिली , आंगनवाडियों का निर्माण शीघ्र होगा शुरू ।
सुश्री भूरिया ने मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया ।
194 आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति मिली , आंगनवाडियों का निर्माण शीघ्र होगा शुरू ।
झाबुआ । महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने गुरूवार को पर्यावास स्थित कार्यालय में मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निगम के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी से परिचय लिया। निगम द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी ली। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि निगम महिलाओं के सशक्तिकरण एवं चहुँमुखी विकास के लिये भरसक प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की स्थापना 1988 में राज्य शासन द्वारा महिलाओं के चहुँमुखी विकांस के उद्देश्य को लेकर की गई। महिला के कल्याण के लिये निगम द्वारा योजनाओं का संचालन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। निगम को उत्तम कार्य के लिये यूएन अवार्ड, सीताराम राव लाइवलीहुड अवार्ड,स्कॉच अवार्ड जैसे अवार्डों से सम्मानित किया गया है। बैठक में निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती निधि निवेदिता, निगम की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, महाप्रबंधक श्री अरविंद सिंह भाल एवं प्रबंधक श्रीमती टीना पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल के पर्यावास भवन कार्यालय में मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार सुश्री भूरिया ने ग्रहण किया। इस दौरान निगम के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर, निगम द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती निधि निवेदिता, निगम की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, महाप्रबंधक श्री अरविंद सिंह भाल एवं प्रबंधक श्रीमती टीना पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम अंतर्गत सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के अंतर्गत विशेष जनजाति क्षेत्र (पीवीजीटी) में केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रदेश को 194 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति मिली है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को उक्तानुसार आंगनवाड़ियों की सौगात मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ियों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।