आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा डीआरपी लाईन सामुदायिक भवन मे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाडी प्रतिभागी को प्रोत्साहन हेतु खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह जिसमें शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त यहां पर सिविल डिफेंस के वोलियंटर को ड्रेस वितरण का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री शशिधर जी पिल्लई एवं ट्रस्ट के संस्थापक राजेश नगर ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष वंदना व्यास एवं सुधीर कुशवाह,विघ्नहरा चेरेटीबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी,सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष ,निरज राठौर के विशेष आथित्य मे समाज सेवी सुनिल चौहान, पदमा त्रिवेदी,आशा त्रिवेदी, भारती राठौर एवं सिविल डिफेन्स के प्रमुख दिविजेंद्र व्यास की उपस्थिति मे संम्पन्न हुआ इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में जिले के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को झाबुआ जिले का , प्रदेश का , देश का नाम रोशन करने पर बधाई दी और कहा की अपने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर जो सफलता प्राप्त की जिससे झाबुआ जिला का नाम गौरवान्वित हुआ है प्रतिभा वान खिलाड़ियों का किया सम्मान अतिथियों के उदबोधन के पश्चात सभी अथितियों ने 50से अधिक खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही खिलाड़ियों के साथ आने वाले उनके प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताऔ का भी सम्मान करके उन्हें ड्रेस कोड प्रदान की कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुशवाहने किया आभार अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास ने माना