झाबुआ

कष्टभंजनदेव की कथा एवं हनुमन्त चरित्र पर व्याख्यान गुड़ी पडवा (हिन्दू नववर्ष) पर

Published

on

कष्टभंजनदेव की कथा एवं हनुमन्त चरित्र पर व्याख्यान गुड़ी पडवा (हिन्दू नववर्ष) पर
झाबुआ- श्री संकटमोचन सेवा समिति गुडी पडवा के प्रत्येक वार्षिक संस्करण पर सोद्धेश्य कार्यक्रमों की सौगात लेकर आता है चाहे वो देश के ख्यात वक्ताओं के माध्यम से समसामयिक विचार श्रृंखला के आयोजन हो या बेहद सुंदर सांस्कृतिक आयोजन हो । इसी श्रृंखला मे आगामी 09 अप्रैल 2024 मंगलवार को समिति द्वारा हनुमान टेकरी पर झाबुआ के इतिहास मे पहली बार ’’कष्टभंजन देव की कथा एवं हनुमन्त चरित्र पर व्याख्यान‘‘ का आयोजन किया जा रहा है इसमे श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर सांलगपुर के मुख्य संत श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामी के मुंखारविंद से समुचा झाबुआ अंचल धर्मगंगा से सराबोर होगा ।
इस संबंध मे जानकारी देते हुवे समिति के परामर्शदाता श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत एवं  श्री अरूण भावसार द्वारा अवगत कराया गया की कथा की तैयारियाॅ एवं स्थान का अवलोकन करने के लिए विगत दिनों सांलगपुर धाम से श्री नीलकण्ठ स्वामीजी के नेतृत्व में एक टीम ने झाबुआ का भ्रमण कर कथा के स्थान व अन्य विविध बिंदुओ पर विस्तृत दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन प्रदान किया ।
श्री नीलकण्ठ स्वामी जी एवं अन्य भक्तों का स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री राकेश झरबड़े, उपाध्यक्ष श्री श्याम संुदर शर्मा, श्री मोहित पुरोहित, सचिव श्रीमती शीतल पल्लूसिंह चैहान, कोषाध्यक्ष श्री सुशीलसिंह सिसौदिया, श्रीमती आरती दिनेश चैहान, श्रीमती माया तरूण बैरागी, श्री महेश चंद्र बैरागी, श्री कमलेश चैरसिया, डाॅ. लोकेश दवे, श्रीमती नीता भावसार, श्रीमती रंजना चन्द्रावत, श्रीमती लक्ष्मी झरबडे, श्रीमती पुष्पा मुकेश नीमा, श्रीमती सीमा चैहान, श्री सुभाष गिदवाणी, श्री पवेन्द्रसिंह चैहान, श्री महेन्द्र खुराना, श्री प्रेमअदीबसिंह पॅवार, श्री अशोक चैहान, श्री पुष्पेन्द्र नीमा, विजय चैहान, राकेश गुप्ता आदि ने किया ।
श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के लिए दिनांक 21-02-2024 बुधवार को समिति की बडी बैठक का आयोजन किया गया है,

Trending