झाबुआ – शहर के आजाद चौक और कालिका माता मंदिर के पास रामकुल्ले नाले पर पूर्व में चार पहिया वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को यहां स्थाई रूप से खड़े कर दिए थे जिसको लेकर बार-बार शिकायतें भी हुई । तत्पश्चात पुलिस विभाग द्वारा इन दोनों ही जोन पर नो पार्किंग स्थल के बोर्ड भी लगाए गए । कुछ समय तक इन नियमों का पालन भी किया गया । लेकिन अब पुन: रसूखदारों ने शहर के आजाद चौक पर चार पहिया वाहनों को पार्क करना शुरू कर दिया है और फिर से स्थाई पार्किंग स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है । यातायात विभाग द्वारा पूर्व में भी कई बार रसूखदारो को इस क्षेत्र में वहां न खड़ा करने की समझाइए भी दी व अपील भी की । लेकिन फिर भी यह वाहन चालक मनमानी करने पर उतारू है जिससे इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । चुकी इस क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है । और आजाद चौक में चार पहिया वाहनों के पार्क होने के कारण स्थान नहीं होने पर व बैंक में आने वाले आमजन विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालक अपने वाहन को कहीं भी पार्क कर देते हैं । जिससे इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बिगड़ने जा रही है तथा कई बार आम जनों में आपसी विवाद भी हो रहे हैं इसके अलावा शहर के मेन बाजारों में चार पहिया वाहन आसानी से प्रवेश कर रहे हैं । जिसके कारण भी काफी परेशानी आ रही है विशेष रूप से ईट,रेट , गिट्टी के ट्रैक्टर चालकों द्वारा अपने वाहनों को शहर में किसी भी समय ले जा रहे हैं जब आम जनों द्वारा इन चालकों से वाहन न लाने की बात कही जाती है तो यह ट्रैक्टर चालक विवाद भी करने लगते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । इन ट्रैक्टर चालकों को भी यातायात विभाग द्वारा पूर्व में समझाईश भी दी गई है लेकिन फिर भी यह चालक मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं । शहर के आजाद चौक में अघोषित पार्किंग स्थल और मेंन बाजारों में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर यातायात विभाग को चाहिए , कि अब दोनों ही स्थिति में रसूखदारो और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कारवाई की जाए , जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हो ।