पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रयासों को सक्रियता- कार्यकलापों के संबध मे रुप रेखा
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जिला झाबुआ के मार्गदर्शन मे झाबुआ जिले के पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रयासों को सक्रियता लाने के लिए न्यास के राष्ट्रीय सचिव आदरणीय अतुलजी कोठारी ,डा दिनेश बत्रा ने झाबुआ नगर के पर्यावरण प्रेमी के कार्यकलापों के संबध मे रुप रेखा ऒमजी शर्मा ने रखी ,उपस्थित पर्यावरण प्रेमी के नवीन सुझाव सुविचार जाने विभिन्न रचनात्मक सुझाव को अमल मे लाने के प्रयासों पर मार्गदर्शन माननीय अतुलजी कोठारी ने दिये। बैठक मे के के त्रिवेदी, यशवंत जी भंडारी,कमलेश पटेल,नीरज राठौर ,हरीश शाह लाला भय,विनोद जायसवाल, नवीन पाठक, रविन्द्र सिसोदिया,मनोज अरोरा , सुनील चोहान ,भारत सिह चोहान,दशमसिह चोहान ,प्रदीप पंड्या, गोतम त्रिवेदी,श्रीमती अंबिका टवली,श्रीमती वंदना नायर उपस्थित थे उपस्थित सदस्यो ने आगामी बैठक अम्बा पैलेश मे रखने का तय किया जिसमे जिले के सभी तहसील से पर्यावरण प्रेमी को आमंत्रित किया जायेगा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार देवल ने किया आभार अनिल कोठारी ने माना।