अलीराजपुर

अलीराजपुर – 22 फरवरी से 25 फरवरी तक स्थान आम मंडी मे आयोजित होगा वन मेला , वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नागरसिंह चौहान की अध्यक्षता मे होगा शुभारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि दिनांक 22 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक जिले में स्थित आम मंडी में वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री माननीय नागर सिंह चौहान के मार्गदर्शन में वन मेले का आयोजन होना जिले वासियों के लिए काफी गर्व का विषय है। इस मेले का उद्घाटन समारोह 22 फरवरी को शाम 4 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का मुख्य आतिथ्य तथा मंत्री माननीय श्री नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगा। मेले के उदघाटन समारोह में माननीय सांसद झाबुआ रतलाम श्री गुमानसिंह डामोर, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, माननीय विधायक क्षेत्र जोबट विधानसभा श्रीमती सेना पटेल, माननीय अध्यक्ष जनपद पंचायत अलीराजपुर श्रीमती सुनीता चौहान एवं माननीय पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अलीराजपुर श्री संतोष (मकू) परवाल रहेंगे। मेले में कई विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया जाएगा जो जडी बुटियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित उपचार के बारे में बारीकियों से जानकारी देंगे । इस मेले में वन उपज से निर्मित शाकाहारी खाद्य पदार्थों से होने वाले लाभ व उपचार की भी जानकारी उपलब्ध कराएगे व वन से प्राप्त कई प्रकार के पदार्थो आदि की भी जानकारी देंगे, जिससे अलीराजपुर जिले वासियों को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे । मेले में खाने पीने के स्टाल तथा कैंसर की पहचान हेतु अरबिंदो अस्पताल, इंदौर से डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे। डाॅ. बेडेकर ने आव्हान करते हुए कहा कि इस मेले का अधिक से अधिक नागरिक भाग लेकर लाभ उठाए ।

Trending