अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर संस्था केशव विद्यापीठ में मातृभाषा के प्रोत्साहन के लिए विविध प्रकार के आयोजन किए गए जिसके अंतर्गत हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘‘मातृभाषा का महत्व’’ तथा तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा सहभागीता की गई तथा बच्चों से स्वभाषा में सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा मातृभाषा में हस्ताक्षर करवाए गए तथा संस्था के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से आव्हान किया गया कि अपने हस्ताक्षर मातृभाषा में करें तथा बैंकों अथवा शासकीय कार्यो में तथा किसी भी कार्यशाला, संगोष्ठी अतथवा परिसंवाद में स्वभाषा का प्रयोग करें तथा सम्पर्क अभियान कर दूसरों को भी मातृभाषा का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।