डेंटल कालेज इंदौर में आदिवासी हक छीनने की कोशिश डेंटल कालेज इंदौर में पहली बार आदिवासी आरक्षित प्रोफेसर का पद आया था आदिवासी चिकित्सक का पद का हक धोखे से खत्म किया जा रहा है, रोस्टर में अनियमितता बरती जा रही है।
रोस्टर के अनुसार पुनः डेंटल चिकित्सक का पद आदिवासी को दिया जाए! कल इस सम्बन्ध में अजाक्स द्वारा कमिश्नर कार्यालय इंदौर में दोपहर 3 बजे ज्ञापन दिया जाएगा! मांग पूरी न होने पर अजाक्स आंदोलन करेगा! सभी साथीयों से अनुरोध है की हमारे साथी Dr सुभाष सोनकेशरिया जी का पद छीनने की कोशिश की जा रही है अतः कल दोपहर 3 बजे dr साब के समर्थन में ज्ञापन देने कमिश्नर कार्यलय पहुंचने का कष्ट करेंगें। करण भगत जिलाध्यक्ष अजाक्स जिला इंदौर
प्रति,
श्रीमान् संभागायुक्त महोदय,
इंदौर संभाग, इंदौर
विषय- शा. स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर में अनियमितता के संबंध में।
संदर्भ- म. प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग क. एफ 3-18/2001/3/एक भोपाल दिनांक 04.03.2003
महोदय,
शा० स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर के संबंध में लेख है कि प्रोस्थेडेटिक्स विभाग में प्रोफेसर के 02 पद स्वीकृत है, तथा सामान्य प्रशासन विभाग क. एफ 3-18/2001/3/एक भोपाल दिनांक 04.03.2003 के तहत पदोन्नती हेतु 2 से 5 पदों के लिए चक्रानुकम में आरक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश है। जिसके तहत निम्न प्रकार से रोस्टर होना चाहिए-
पदोन्नति प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग का माडल आरक्षण रोस्टर
1. डॉ. देशराज जैन
अनारक्षित
2. डॉ. अलका गुप्ता
अनारक्षित
3.
अनुसूचित जनजाति (प्रथम प्रतिस्थापन)
4.
अनारक्षित (द्वितीय प्रतिस्थापन)
5.
अनारक्षित (तृतीय प्रतिस्थापन)
6.
अनुसूचित जाति (चतुर्थ प्रतिस्थापन)
उक्त रोस्टर में डॉ० देशराज जैन के दिनांक 30 अगस्त 2023 में सेवानिवृत्त होने पर चकानुकम से अगला पद रोस्टर बिन्दु क्र० 3 अनुसूचित जनजाति में जाएगा मिलेगा। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि शा० स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर को नियमानुसार जारी करवाने का संघ आपसे निवेदन करता है।