झाबुआ

दीक्षा संस्कार के साथ मनाया स्काउट एवं गाइड के जनक का जन्म दिवस  केशव विद्यापीठ में भारत स्काउट एवं गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस शिवाजी पैक के कब बालकों का दीक्षा संस्कार कर मनाया गया

Published

on

दीक्षा संस्कार के साथ मनाया स्काउट एवं गाइड के जनक का जन्म दिवस

 केशव विद्यापीठ में भारत स्काउट एवं गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस शिवाजी पैक के कब बालकों का दीक्षा संस्कार कर मनाया गया

दीक्षा संस्कार प्रारम्भ होने के पूर्व संस्था प्रधान श्रीमती वन्दना नायर द्वारा स्काउट ध्वज फैराया गया एवं बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कब मास्टर व भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सह सचिव प्रदीप कुमार पंड्या द्वारा कब पैक में सम्मिलित होने वाले बालकों को कब प्रतिज्ञा दिलवाई तथा संक्षिप्त उद्बोधन के साथ कब टोपी व सदस्यता बैच प्रदान किये गये। श्री पंड्या द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को सदस्यता बैज के महत्व को बताते हुए प्रतिज्ञा अनुसार जीवन जीने की बात कहीं गई। संस्था प्रधान श्रीमती नायर ने दीक्षित कब बालकों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया तथा सहायक कब मास्टर श्री शुभम राव द्वारा कब बालकों को प्रगति जांच पत्र प्रदान किये गये। दीक्षा संस्कार के पश्चात् कब बालकों द्वारा गमलों में पौधे लगाए गए। रानी लक्ष्मीबाई फ्लाक की बुलबुल व शिवाजी पैक के कब बालकों द्वारा भजन गाये गए

इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिलाध्यक्ष एवं संस्था संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में समस्त स्टाफ एवं बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक कब मास्टर श्री शुभम राव द्वारा किया गया तथा आभार फ्लाक लिडर सुश्री रितिका सेठिया द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Trending