महिला सशक्त होगी तो, समाज सशक्त होगा : विधायक डॉ. पांडेय 300 से अधिक महिलाओं को 2 करोड़ 19 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए स्वयं सहायता समूह सम्मेलन आयोजित
महिला सशक्त होगी तो, समाज सशक्त होगा : विधायक डॉ. पांडेय
300से अधिक महिलाओं को 2करोड़ 19लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए
स्वयं सहायता समूह सम्मेलन आयोजित
रतलाम 23फरवरी 2024/ महिला सशक्त होगी तो समाज तथा राष्ट्र सशक्त होगा। आजीविका मिशन ने स्वसहायता समूह के माध्यम से आर्थिक आंदोलन चलाया जो ग्रामीण स्तर पर निरंतर सफल हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को लखपति दीदी के रूप में पूरा करने की दिशा में राज्य शासन प्रयासरत है। यह बात विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम रिंगनोद में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। समारोह में 14ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 28ग्रामों के 33स्वयं सहायता समूहों की लगभग 330महिलाओं को 2करोड़ 19लाख रुपए के ऋण स्वीकृत करते हुए स्वरोजगार प्रदान किया गया ताकि महिलाएं सशक्त बन सके, परिवार खुशहाल हो सके।
डॉ. पांडेय ने कहा कि भारत सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह है कि देश के विकास में 50प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की हों। मध्यप्रदेश राज्य की कुल आबादी में से लगभग ढाई करोड़ महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं द्वारा जोड़ा गया है। मातृशक्ति को जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया ने दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री संतोष कुमार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री जयप्रकाश सिंह चौहान, रिंगनोद सरपंच श्री यूसुफ खान पठान तथा श्री मुकेश बगड़ द्वारा भी संबोधित किया गया।
श्री हुकमसिंह आंजना, श्री विजय शर्मा, सेंट्रल बैंक से श्री अमित शर्मा, श्री त्रिलोक सांखला भी उपस्थित रहे। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रिंगनोद के प्रबंधक श्री सुशील रायकवार ने आभार माना।