झाबुआ

कलेक्टर द्वारा गठित दल ने 10 घरेलू सिलेंडर जप्त एवं एमआरपी से अधिक मूल्य पर प्रकरण दर्ज

Published

on

झाबुआ 23 फरवरी, 2024। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा गठित दल ने 23 फरवरी 2024 को झाबुआ नगर में कार्यवाही कर 10 घरेलू सिलेंडर जप्त किए तथा तीन खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए हैं साथ ही विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत अधिक मूल्य पर दूध विक्रय करते पाए जाने की स्थिति में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । नगर में टीम द्वारा झाबुआ के बस स्टैंड से दूध की थैली होटल जय अंबे से क्रय की गई, जिस पर एमआरपी मूल्य ₹ 55 अंकित था विक्रेता द्वारा दूध थैली को 62 रुपए में विक्रय करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया वही उक्त होटल पर घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करते पाए जाने की स्थिति में सिलेंडर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया l टीम द्वारा राजगढ़ नाका स्थित जोशी भोजनालय, भिलिस्तान होटल भंडारी पेट्रोल पंप चौराहा, शिव रेस्टोरेंट भंडारी पेट्रोल पंप के पास, श्रीराम होटल तथा गादिया कॉलोनी चौराहा स्थित आरती होटल से कुल 10 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर खाद्य रंग बेसन तथा बादाम शेक के नमूने जांच के लिए लिए हैं एवं बस स्टैंड स्थित होटल जय अंबे पर एक्सपायरी सोहन पपड़ी तथा सेव नमकीन पाए जाने की स्थिति में लगभग 10 किलो की मात्रा में खाद्य पदार्थ मौके पर ही नष्ट करवाया गया हैं। जिले में टीम की कार्यवाही लगातार अभियान के रूप मैं जारी रहेगी। संयुक्त दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, नापतोल निरीक्षक श्री कपिल कदम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ श्री संदीप राठौर, श्रम सहायक श्री संजय पांचाल एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग श्री विजय चौहान झाबुआ उपस्थित रहे।

Trending