RATLAM

रतलाम / महिला साथी की मदद से व्यापारी को ब्लेकमेल कर पैसै वसूलने वाले आरोपी को सैलाना पुलिस ने दबोचा

Published

on

रतलाम / महिला साथी की मदद से व्यापारी को ब्लेकमेल कर पैसै वसूलने वाले आरोपी को सैलाना पुलिस ने दबोचा
दशपुर दिशा दीपक सोनी
रतलाम। जिले की सैलाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है,जिनकी महिला सदस्य पहले तो फोन करके किसी व्यापारी को दोस्ती करने के नाम पर फंसती थी और फिर महिला के साथी मिलकर उक्त व्यक्ति से अवैध वसूली करते थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैलाना के सुनार व्यापारी दयाशिव सोनी पिता नानालाल सोनी निवासी श्रीनगर कॉलोनी रतलाम ने विगत 22 फरवरी को थाना सैलाना पर सूचना दी कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती करने के बहाने उसे सालमगढ़ प्रतापगढ में बुलाकर अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर उससे 5 हजार रुपये नगद लेने के साथ 25 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवाये गए। दयाशिव सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि एक बार उससे तीस हज़ार रूपये ले चुकने के बाद भी आरोपीयो के द्वारा फोन करके व्यापारी से फिर पैसो की मांग की जा रही है। व्यापारी की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 323.294.327.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने घटना को संज्ञान में लेते त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा -निर्देश दिये गये। इसके लिए सैलाना थाने की एक विशेष टीमबना कर आरोपीगणो को पकड़ने हेतु रुपरेखा तैयार की गयी । पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर प्रतापगढ के दलोट से व्यापारी से पैसे वसुलने वाले एक आरोपी सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी।
ब्लेकमेलिंग के इस खेल में शामिल दो आरोपी अन्य आरोपी- वासी उमरिया गंटाली प्रतापगढ औ राधा निवासी शिवना सामगढ प्रतागढ व अन्य 01 फ़िलहाल फरार है। पुलिस उनकी खोज में जुटी है।

Trending