अलीराजपुर

अलीराजपुर – नानपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही , वाहन एवं लाखों की अवैध शराब जप्त ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 23 फरवरी की मध्य रात्रि को नानपुर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से धार जिले के कुक्षी तरफ से शराब परिवहन किये जानें की सूचना मिली, जिस पर नानपुर पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक मुकेश कनासिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम फाटा खण्डवा बड़ोदा मार्ग पर नाकेबंदी कर चैकिंग की कार्यवाही की गई। रात्रि 01.00 बजे के करीब एक सफेद रंग की महिन्द्रा वाहन आते दिखी, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक वाहन को माछलिया रोड तरफ लेकर भागा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक रात्रि के समय होनें से वाहन को रोड पर खडा कर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर खडे वाहन को चैक करते उसमे 54 पैटी माउंट बीयर एवं 11 पेटी गोवा अंग्रेजी शराबा इस प्रकार कुल 747 लीटर शराब, कीमती 7,16,020/-रूपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा मैक्स वाहन कीमती 5 लाख् रूपये का जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 60/24 धारा 34,(2)46 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है , उपरोक्त अवैध शराब की कार्यवाही मे थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक मुकेश कनासिया, सउनि मंजीतसिंह, सउनि बाबुलाल, सउनि दिनेश अवास्या,  आर. धनसिंह, आर. राकेश एवं आर. भारत आर गणपत आर कांतीलाल आर मुकेश बामनिया आर दिलीप सैनिक संजय का सराहनीय योगदान रहा है ।

Trending