RATLAM

कभी कठिन थी पानी की डगर जल जीवन मिशन से पहुँच रहा है ग्राम बावड़ीखेड़ा के हर घर में नल से जल*****जिले में जावरा में सामूहिक विवाह आयोजन 3 मार्च को

Published

on

कभी कठिन थी पानी की डगर

जल जीवन मिशन से पहुँच रहा है ग्राम बावड़ीखेड़ा के हर घर में नल से जल

रतलाम / जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपलोदी के ग्राम बावड़ीखेड़ा में कुछ समय पूर्व पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या से ग्रामवासी जूझ रहे थे किंतु अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना से ग्राम बावड़ीखेड़ा मे 90 लाख रुपये की नलजल योजना का क्रियान्वयन किया गया जिसमें 75 हजार लीटर की 12 मीटर ऊँची टंकी 20 हजार लीटर का संपवेल व  किलोमीटर पाइप लाइन डालकर 280 घरों को व शासकीय संस्था स्कूल आंगनबाड़ी को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया अब पर्याप्त मात्रा में हर घर को नल से शुद्ध जल मिल रहा है।

ग्राम की राजुबाई माया रामकंचनबाई मोतीलालश्यामूबाई  नानूरामबद्दीबाई सभी लोग घर पर ही पानी मिलने से बहुत खुश हैं उन्हें अब हैंडपंपकुओं पर नहीं जाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का जल जीवन मिशन योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

जिले में जावरा में सामूहिक विवाह आयोजन 3 मार्च को

रतलाम / मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत जिले के जावरा में शासकीय भगतसिंह कॉलेज में सामूहिक विवाह आयोजन आगामी 3 मार्च को होगा। आयोजन में जावरा के अलावा पिपलोदा तथा बडावदा क्षेत्र के हितग्राही लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों को सफल बनाने के लिए संबंधित एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण योजना अंतर्गत विवाह आयोजनों को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, पंचायत सचिव, वार्ड दरोगा, पार्षद, ग्राम पंचायत सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवक, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाकर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए

 

Trending