झाबुआ

झाबुआ की बेटी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Published

on

झाबुआ- एल जी स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा आयोजित नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन में झाबुआ की बेटी दूसरे स्थान पर रही। लेट श्री गिरीश पटेल मेमोरियल मूट कोर्ट कंपटीशन साणंद में आयोजित की गयी थी। विद्वत 6.0 नाम से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर के नौ राज्यों से 56 टीमों ने हिस्सा लिया। 84 जज के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुजरात लॉ सोसायटी अहमदाबाद की ओर से तीन सदस्य टीम में हार्दिका दवे, प्रिशा बंसल और देवर्ष पांचाल के साथ में उपविजेता रहे। स्कूल आफ एक्सीलेंस, चेन्नई की टीम इस प्रतियोगिता में विजेता रही। विजेताओं को गुजरात हाई कोर्ट के पूर्व जज श्री एन जी नंदी, श्री एस जी शाह, श्री के ए पूज, श्री ए जी उरैज़ी, श्री एस एच वोरा द्वारा सम्मानित किया गया एवं इनाम राशि प्रदान की गई। हार्दिका के अभिभावक डॉ लोकेश दवे, डॉ चारुलता दवे, दादा- दादी श्री दिलीप दवे, श्रीमती वंदना दवे, पंडित हरिओम जी दवे, श्रीमती चित्रलेखा दवे , डॉ वैभव सुराणा, श्रीमती स्वाति सुराणा ,डॉ अरविंद दातला, श्रीमती अलका दातला, राधेश्याम पटेल , श्रीमती दीपाली पटेल, श्रीमती हंसा गादीया , सुश्री एंजेल गादीया आदि ने उसकी इस उपलब्धि से अभिभूत है तथा इष्टजनो द्वारा बेटी की इस उपलब्धि पर बधाईया भी प्रेषित की हैं।

Trending