झाबुआ

महामहिम राज्यपाल को पेंशनर संघ द्वारा 9 सूत्री  मांगो का ज्ञापन सोैपा गया । कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष दुबे के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट कर मांगों के निराकरण की मांग की ।

Published

on

महामहिम राज्यपाल को पेंशनर संघ द्वारा 9 सूत्री  मांगो का ज्ञापन सोैपा गया ।
कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष दुबे के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट कर मांगों के निराकरण की मांग की ।

झाबुआ । प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन द्वारा जिला समिति के बैनर तले पेंशनरों की लंबित 9 सूत्रीय मांगों के शीघ्र ही निराकरण करवाने हेतु जिला समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के झाबुआ प्रवास पर रॉयल गार्डन झाबुआ पर रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य संबंधी मेगा शिविर में पधारे राज्यपाल श्री मंगुभाई को पेंशनरों की लंबित मांगों को मध्य प्रदेश शासन से शीघ्र ही निराकरण करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें राज्य पुनगर्ठन अधिनियम की धारा 49(6)को तत्काल विलोपित करना, वर्तमान में राज्य के पेंशनर्स को केवल 42 प्रतिशत महंगाई राहत प्राप्त हो रही है तथा केन्द्र सहित अन्य राज्यों में 46 प्रतिशत  महंगाई राहत प्राप्त हो रही है , प्रदेश के पेंशनर्स को भी उक्तानुसार महंगाई राहत दिये जाने, पेंशनर्स के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना तत्काल लागू की जाने, पेेंशनर्स को 79 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 80 वर्ष में प्रवेश पर नियमानसार 20 प्रतिशत पेंशन में बढोत्तरी करने, माननीय उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित  निर्णयानुसार 31 दिसम्बर या 30 जून को सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई तथा 1 जनवरी को मिलने वाली वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान किया जाने, नियमित कर्मचारी की तरह पेंशनर्स को भी 5 लाख उपादान राशि प्रदान की जाने , केन्द्रीय पेंशनर्स की तरह राज्य के पेंशनरों को भी प्रतिमाह 1000 रूपये चिकित्सा भत्ता प्रदान किये जाने, तथा छटवेें एवं सातवें वेतनमान का लम्बित एरियर का भुगतान राज्य के पेंशनरों को किये जाने के साथ ही प्रदेश के पेंशनरों को आयुष्मानयोजना का लाभ दिये जाने की मांग  की गई ।
ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि प्रदेश के  लाख पेंशनर्स अपनी न्यायोचित मांगों को पूरा कराने के लिये सतत सरकार से अनुरोध एवं ज्ञापनों आदि के माध्यम से मांगें की जाती रही है  किन्तु सरकार के सौतेले व्यवहार के चलते उक्त लाभ इन वरिष्ठ नागरिकों को नही मिल पाया है । अतः वे सरकार से अपने पद प्रभाव का उपयोग करते हुए प्रदेश के पेंशनरों की मांगों को पूरा कराने में सहयोग प्रदान करेंगें । इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी , उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ताम्रकार तथा अन्य कई पेंशनर्स उपस्थित थे । इस अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा उचित निर्णय के लिए सदस्यों को आश्वस्त किया गया ।

Trending