अलीराजपुर

अलीराजपुर – चांदपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही , वाहन एवं लाखों की अवैध शराब जप्त ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 26 फरवरी की रात्रि मे चांदपुर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से अलीराजपुर तरफ से गुजरात परिवहन किये जानें की सूचना मिली, जिस पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदपुर उप निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सोजतिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम आगलगोटा खण्डवा बड़ोदा मार्ग नाके पर नाकेबंदी कर चैकिंग की कार्यवाही की गई। रात्रि 21.00 बजे के करीब एक सिल्वर रंग की कार GJ01RA9210 आते दिखी, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर चेक करते कार के अंदर किंगफिशर बियर व रॉयल सिलेक्ट की पेटीयाँ दिखाई दी, चालक आरोपी द्वारकेश उर्फ मोनू पिता कैलाश भाई राठवा उम्र 24 वर्ष निवासी खरक्वाड़ा गुजरात के कब्जे से बीयर/शराब की कुल मात्रा 291 लीटर कीमती 1,12,620/₹ एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वोल्क्सवैगन कार कीमती 8,00,000/₹ कुल मश्रुका 9,12,620/- रूपये का जप्त कर आरोपी द्वारकेश उर्फ मोनू पिता कैलाश राठवा निवासी खरक्वाड़ा गुजरात के विरुद्ध अप. क्र. 39/24 धारा 34(2),46 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है , उपरोक्त अवैध शराब की कार्यवाही मे थाना प्रभारी चांदपुर उनि योगेन्द्रसिंह सोजतिया, सउनि नानूराम पटेल, सउनि तिलक राज,  सउनि विजय वर्मा,  प्र.आर. जुवान, प्र.आर. प्रताप, आर. 467 दीपेश, आर. 245 दिनेश, आर. 41 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा है ।

Trending