अलीराजपुर

अलीराजपुर – शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद गुमान सिंह डामोर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया वन मंत्री एवं पर्यावरण माननीय नागर सिंह चौहान व क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता  चौहान  , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री विशाल रावत  , जनपद पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद नगर श्री इंदर सिंह डावर सहित अन्य गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।  टाउन हॉल परिसर में आजाद मेला को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि करोड़ों लोगो के प्रेरणा स्त्रोत आजाद की भूमि में हमारा जन्म हुआ है हमारे लिए ये काफी गर्व की बात है ।  

फोटो 1

आजाद ने आजादी के पूर्व विकसित भारत का जो सपना देखा था केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर उसको साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही। आगामी कुछ दिवस में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा , कार्यक्रम को वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री नागर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 94 वी पुण्यतिथि के अवसर हम सब लोग चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के लिए यहां एकत्रित हुए है। हम सभी लोगों को यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए की हम सब का जीवन का मूल उद्देश्य देश हित के लिए होना चाहिए । इस कार्यक्रम में स्वराज संस्थान संचालनालय व  म.प्र. संस्कृति विभाग के तहत देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति  दी गई। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य जन, ग्रामीण जानो ने उपस्थित रहकर शहीद श्री चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए । 

Trending