आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों की ली बैठक दिए सख्त निर्देश , मिलावटी खाद्य सामग्री के विरूद्ध सतत् कार्यवाही करें ।            

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक स्तर की खाद्यान्न सामग्री मिलें, इसके लिए मिलावटी एवं अमानक खाद्य सामग्री के विरूद्ध सतत् कार्यवाही की जाए , कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि खाद्यान्न सामाग्री की गुणवत्ता जांच हेतु निरन्तर अभियान चलाकर नमूना संग्रहित किए जाए, सभी खाद्य कारोबारी व्यवसायी लाइसेन्स लेकर अपना व्यवसाय करें, शासकीय विभाग के अधीन सेवाए देने वाले कारोबारियो के लाइसेन्स जरूर बनवायें, बिना लायसेंस के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में खाद्य कारोबारियों को आरआरसी जारी हुई है, तहसीलदार उनमें वसूली करना सुनिश्चित करे , बैठक में सीईओ जिला, पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रित कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा,  एसडीएम सुसनेर मीलिन्द ढोके, डिप्टी कलेक्टर किरण वरवडे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव  सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending