अलीराजपुर

अलीराजपुर – विकसित भारत  विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्यप्रदेश में 17551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे , जिले मे 8 विकास कार्यों लागत 20.50 करोड़ रुपए का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी 2024 को मध्यप्रदेश में 17551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत अलीराजपुर जिले में कुल 8 विकास कार्य जिसमें 5 भूमिपूजन और 3 कार्यों का लोकार्पण होगा। इन कुल 8 कार्यो की कुल लागत 20.50 करोड़ रुपये है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा होने वाले भूमिपूजन कार्यों में अलीराजपुर के 3.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले एमपी 49बीआर 319 जलमग्नीय पुल का निर्माण, एनएच 56 चिचलाना आमखूंट रोड से पनाला मार्ग का चैनेज 950 मीटर, 4.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले चुलिया बैराज, 1.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 104 शासकीय कन्या हाई स्कूल बोरझाड सुदृढीकरण, 7.59 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विधि महाविद्यालय अलीराजपुर के निर्माण कार्य एवं 0.33 करोड रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय डेडरवासा का भूमिपूजन होगा। साथ ही 0.77 करोड़ रुपये लागत से निर्मित नलजल योजना ग्राम छोटी करेटी, 0.52 करोड़ रुपये लागत से निर्मित नलजल योजना तातीआम्बा एवं 2.12 करोड रूपये लागत से निर्मित नलजल योजना कालीयावाव का लोकार्पण होगा। अलीराजपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर आडिटोरियम में आयोजित होगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम को अलीराजपुर जिले में लाइव सुना और देखा जाएगा ।

Trending