जोबट – नगर मे बाइकर गैंग सक्रिय भूमिका मे है जो आम – जन को आएं दिन अपना निशाना बनाने मे लगें है , और पुलिस निष्क्रिय भूमिका अदा कर रही है , यह हम इसलिए कह रहे है क्योंकि शाम 7:35 पर व्यापारी महेंद्र सातुलाल राठौर अपनी दुकान से अपने घर की ओर जा रहे थे , ज़ब वह बॉयज स्कूल के थोड़े से आगे मोबाइल से बात करते हुए पहुँचे तो दो लड़के जो ब्लू कलर की बाइक पर थे उन्होंने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग गए व्यापारी महेंद्र राठौड़ द्वारा उनका पीछा किया तो वह चोर एसडीएम कार्यालय से वापस पलट कर बड़े बस स्टैंड की ओर आए और फिर वहाँ से गायब हो गए , व्यापारी महेंद्र राठौड़ ने बताया की दो लड़के थे एक काला सा था और लंबा सा था ब्लू कलर की गाड़ी थी शायद हो सकता पल्सर ही हो ।
यह घटना कोई नई बात नहीं यह अपराध अब नगर के आम – जनो के लिए आदतन हो गए क्योंकि लगत चेन स्नेचिंग , मोबाइल चोरी जैसी घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है , पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नगर की सुरक्षा हेतु तीसरी आँख मतलब सीसीटीवी केमरे भी लगाए गए है पर सभी बंद ही पड़े है जिसका सीधा अर्थ यही है की राम राज्य और प्रजा दुखी अब यह बात देखने वाली होंगी की कब तक आम – जन ऐसी घटनाओ का शिकार होते रहेंगे या फिर उंगली कटाकर शहीद होने वाली कहावत से प्रशासन और पुलिस बाज आएगी ।