सांसद श्री डामोर ने अमृत मिशन तथा कायाकल्प योजनाके तहत बहादूर सागर के रिन्यूवेशन तथा बीटी रोड आदि निर्माण का भूमि पूजन किया । नगर के विकास में ये एक नया अध्याय जोडेगें- सांसद गुमानसिंह डामोर ।
सांसद श्री डामोर ने अमृत मिशन तथा कायाकल्प योजनाके तहत बहादूर सागर के रिन्यूवेशन तथा बीटी रोड आदि निर्माण का भूमि पूजन किया ।
नगर के विकास में ये एक नया अध्याय जोडेगें- सांसद गुमानसिंह डामोर ।
झाबुआ । नगर में सांसद गुमानसिंह डामोर ने गुरूवार को वार्ड क्रमांक 1 में आजाद वाटिका मोगली गार्डन में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत बहादूर सागर तालाब के रिन्यूवेशन कार्य तथा कायाकल्प 2.0 योजना के अन्तर्गत राजवाडा चैक से सर्किट हाउस तक बीटी रोड आदि निर्माण कार्याे का भूमिपूजन विधि विधान से सम्पन्न किया ।
इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित नगारिकों एवं वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री डाामोर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अमृत मिशन को हर घर में पानी की सुनिश्चित आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन के साथ सभी की नल तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिये शुरू किया गया था। अमृत 2.0 का लक्ष्य शहर में बहादूर सागर तालाब को व्यवस्थित तरिके से किया जाकर जलभृतों का बेहतर प्रबंधन, उपचारित अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग करने के लिये अमृत मिशन की प्रगति सुनिश्चित करेगा, जिससे पानी की एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। मिशन के तहत प्राकृतिक संसाधनों का टिकाऊ उपयोग सुनिश्चित करने के लिये स्वच्छ जल निकायों को प्रदूषित होने से बचाया जाएगा। वही कायाकल्प योजना में नगर की आंतरिक सड़कें ठीक हों और नागरिकों का जीवन सुगम हो, इस उद्देश्य से राज्य सरकार अपने बजट से नगरीय निकायों को सड़कों के रख-रखाव के लिए राशि उपलब्ध करा रही है। सड़कों का रख-रखाव नगरीय निकायों का दायित्व है। नगरीय निकायों के पास सड़कों के रख-रखाव के लिये पर्याप्त राशि की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कायाकल्प अभियान शुरू कर नगरीय निकायों को राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी कडी में नगर में कायाकल्प योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार के द्वारा राजवाडा चैक से सर्कीट हाउस तक सडक निर्माण का कार्य निश्चित ही एक मील का पत्थर साबित होगा । उक्त कार्य नगर के विकास कार्यो की कडी में एक नया अध्याय जोडेगंे।
श्री डामोर ने विधिवत भूमि पूजन कर कुदाली चलाकर इस बहुप्रतिक्षित कार्य का श्रीगणेश किया । उन्होने बताया कि उक्त दोनों कार्य समयसीमा में पूरा करने की जिम्मेवारी भी सौपी गई है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भुरिया,नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी जी, वार्ड.क्र.01 की पार्षद श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,मंडल महामंत्री पपीश पानेरी, अजय पोरवाल , बबलू , सकलेचा, , बिट्टू सिंगार , नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण, कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती कविता सिंगार ने सांसद गुमानसिंह डामोर का भूमिपूजन कार्य में सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया ।