आलीराजपुर – जिले के दो युवा रोहित सस्तिया , राहुल चौहान ने जिले का नाम रोशन किया , पहली बार एक कैंसर पीड़ित महिला के लिए किया SDP ( single donate platelets ) डोनेट किया ।
अलीराजपुर – मुनि आश्रम गुजरात वाघोडीया पहुंच कर कैंसर से पीड़ित महिला (पुनिबाई उम्र 45 )ग्राम टांडा की निवासी को प्लेटलेस की अत्यंत आवश्यकता पढ़ने पर परिजनों ने रोहित सस्तिया को जानकारी दी, जानकारी मिलते ही ग्राम वालपुर से संदीप डोडवे व निखिल चौहन व आलीराजपुर से आकाश भामदारे व राहुल चौहान कादू सिंह डुडवे के नेतृत्व में आलीराजपुर से 6 युवाओ मुनि आश्रम वाघोडीया पहुंचे पहुंचकर अस्पताल में पहली बार दो युवा SDP ( single donate platelets ) एवं 3 ने होल्ड रक्तदान किया , वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)के जिला संयोजक रोहित सस्तिया ने बताया की रक्तदान पुण्य का कार्य है इस भाव के साथ ब्लड डोनेशन करना चाहिए इस संदेश के साथ जिले के युवाओं से अपील की , वही मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डुडवे ने बताया की जब भी जरूरतमंद पेशेंट को ब्लड की आवश्यकता लगती है तब आलीराजपुर के युवा ब्लड डोनेशन के लिए हमेशा आगे रहते हैं,और अन्य हॉस्पिटल अलीराजपुर के सिवाय गुजरात बोडेली, बड़ौदा , दाहोद ऐसे अनेकों स्थानो पर जाकर रक्तदान करते है,डुडवे ने बताया कि जिले में रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर कैंप के माध्यम से एवं समाज के बीच में जाकर जन जागरण चलाते है संदीप डोडवे, निखिल चौहान,आकाश भामदरे,राहुल चौहान संजय भिंडे लैब टेक्नीशियन इत्यादि उपस्थित रहे ।