RATLAM

भोपाल में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में भारतीय रेडक्रास की झाबुआ शाखा को राज्यपाल महोदय द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया

Published

on

भोपाल में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में भारतीय रेडक्रास की झाबुआ शाखा को राज्यपाल महोदय द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया

भारतीय रेडक्रास सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा की वार्षिक साधारण सभा की आज दिनांक 01 मार्च 2024 को माननीय राज्यपाल महोदय एवं प्रेसीडेन्ट, भारतीय रेसक्रास सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा की अध्यक्षता में भोपाल में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में भारतीय रेडक्रास शाखा झाबुआ द्वारा आदिवासी वनांचल में पूरे वर्ष में निरंतर किए गए उत्कृष्ट कार्यो एवं गतिविधियां जैसे – जिला चिकित्सालय मंे रक्तदान, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला चिकित्सालय झाबुआ के परिसर में ‘‘आजाद प्याऊ’’ का शुभारम्भ, जिला चिकित्सालय में उपचाररत मरीजों को स्वास्थ्यवर्धक फलों का वितरण, बस स्टेण्ड झाबुआ पर वाहन चालको, परिचालकों का निःशुल्क नैत्र परीक्षण, नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों को सी.पी.आर. प्रशिक्षण, सोशल सेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाना तथा विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे सीकल सेल एनीमिया एवं डेंगु को जड़ से खत्म करने हेतु नुक्कड नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को समझाइश दी जाना तथा यूथ रेडक्रास के द्वारा किए गए अनेक उत्कृष्ट कार्यों हेतु महामहीम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए भारतीय रेडक्रास की झाबुआ शाखा को अवार्डप्रदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, जिला रेड क्रॉस प्रतिनिधि मयंक रूनवाल, सचिव एस.एस. मुजालदे, सी.एम.एच.ओ. डाॅ. बघेल, पुरुषोत्तम ताम्रकर आदि द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Trending