RATLAM

पश्चिम बंगाल सरकार का महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की अनदेखी शर्मनाक-सुमित पचौरी ममता बनर्जी का पुतला दहन कर बर्खास्त करने की मांग

Published

on

पश्चिम बंगाल सरकार का महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की अनदेखी शर्मनाक-सुमित पचौरी
ममता बनर्जी का पुतला दहन कर बर्खास्त करने की मांग


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के नेतृत्व में जिला कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह भी उपस्थित थी।
श्री सुमित पचौरी ने पुतला दहन के पश्चात कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं जघन्य अपराधों के विरोध में ममता बनर्जी का रवैया बेहद शर्मनाक है। जिस देश में महिलाओं को देवी मानकर पूजा जाता है वहां संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ गंभीर घटनाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा शर्मनाक है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला है।
श्री पचौरी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्री घोटालों में लिप्त होकर  जेल में है या बेल पर है। पश्चिम बंगाल में सरकार के संरक्षण में खुले रूप से राजनैतिक हिंसा व हत्या का खेल चल रहा है। वहां समाज विशेष के लोगों को अत्याचार करने की पूरी छूट दी गई है। संदेशखाली की घटना इसका ताजा उदाहरण है। तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख सत्ता के संरक्षण में महिलाओं से यौन उत्पीडऩ, अवैध कब्जा, उगाही जैसे अनैतिक कृत्य कर रहा है और सरकार आंखों पर पट्टी बांधे देख रही है। श्री पचौरी ने राष्ट्रपति जी से मांग करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को तुंरत बर्खास्त कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपील की।
पुतला दहन कार्यक्रम में महापौर श्री मालती राय, सुश्री सरिता देशपांडे, महामंत्री श्री रविंद्र रति श्री किशन सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष श्री रामबंसल, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री सूर्यकांत गुप्ता श्री अश्विनी राय श्री भाषिक दीक्षित श्री राजकुमार विश्वकर्मा,श्री अनिल पचौरी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जाचक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार, श्री रवि शर्मा श्री योगेंद्र मुखरैया, महामंत्री श्री दिव्या ऋषि तिवारी, श्री अजय साहू श्री पियूष सिसोदिया श्री संतुनू गुरु, श्री विवेक चौरसिया, श्री पीयूष जायसवाल श्री देवेंद्र योगी सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी शामिल हुए।

Trending