झाबुआ – जिले में हैंडपंप संधारण कार्य पीएचई विभाग के माध्यम से किया जाता है । राणापुर ब्लॉक अंतर्गत कुंदनपुर मे ग्रामीणों ने हैंडपंप सुधार कार्य के लिए.राशि लेने का आरोप लगाया था । जबकि हैंडपंप संधारण कार्य ग्रामीणो ने किसी निजी मैकेनिक से करवाया था न कि पीएचई विभाग के अधिकृत मेकेनिक से । निजी मैकेनिक ने ग्रामीणों से ₹ 500 संधारण कार्य हेतु , लिए थे ।
झाबुआ के राणापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुंदनपुर में शीतला माता मंदिर के पास हैंडपंप सुधार कार्य ग्रामीणों द्वारा निजी मैकेनिक से कराया गया तथा कार्य पूर्ण होने पर निजी मैकेनिक द्वारा संधारण की राशि ग्रामीणों से ली गई है । ग्रामीणों का कहना है कि मैकेनिक द्वारा ₹500 राशि लेकर हैंडपंप सुधार कार्य किया गया । जबकि वह मैकेनिक निजी तौर पर कार्य करता है ना कि पीएचई विभाग का अधिकृत मैकेनिक है । हमने जब इस जोन के मैकेनिक से फोन पर चर्चा की तो मैकेनिक का कहना है कि मुझे उस हैंडपंप सुधार कार्य के लिए कोई सूचना नहीं मिली और न हीं मैंने उसे हैंडपंप का संधारण कार्य किया है और न हीं मैंने कोई राशि ली हैं । वही राणापुर ब्लॉक के सब इंजीनियर से फोन पर चर्चा करने पर बताया कि मेने उस जोन के हैंडपंप संधारणन कार्य के लिए मैकेनिक के नंबर ग्रामीणों को दे दिए हैं । तथा संधारण कार्य के लिए पीएचई से अधिकृत मैकेनिक को ही सूचना दें तथा इसकी सूचना मुझे भी देवे ।
कुंदनपुर में ग्रामीणों ने हैंडपंप संधारण कार्य , निजी मैकेनिक से करवाया था ना की पीएचई के अधिकृत मैकेनिक से ।