श्री सोनी की सेवायें पेशनर्स एसोसिएशन के लिये अनुकरणीय एवं प्रसंशनीय रही- डा. केके त्रिवेदी ।***** श्री सोनी का सम्मान करना हम सभी के लिये गोरव का विषय है- अरविन्द व्यास******* राजेन्द्र सोनी की अनुकरणीय सेवाओं के लिये जिला प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर एसो. ने किया सम्मान *********
श्री सोनी की सेवायें पेशनर्स एसोसिएशन के लिये अनुकरणीय एवं प्रसंशनीय रही- डा. केके त्रिवेदी ।*****
श्री सोनी का सम्मान करना हम सभी के लिये गोरव का विषय है- अरविन्द व्यास*******
राजेन्द्र सोनी की अनुकरणीय सेवाओं के लिये जिला प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर एसो. ने किया सम्मान *********
झाबुआ । रविवार को जिला पेंशनर्स कार्यालय में प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स हित में प्रेस नोट एवं समाचारों के प्रकाशन के लिये अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका निभाने तथा सतत कार्य करने के लिये संगठन के प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों एवं पेंशनर्स साथियों की उपस्थिति में श्री सोनी का शाल श्रीफल एवं प्रतिकचिन्ह एवं उपहार देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द व्यास ने श्री राजेन्द्र सोनी के संगठन के प्रति समर्पण एवं झाबुआ से रतलाम चले जाने के बाद भी सतत संपर्क बना कर जिला पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं, एवं गतिविधियों के समाचारों के सम्प्रेषण में निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका निभा रहे है। उनका सम्मान करना हम सभी के लिये गोरव का विषय है। श्री व्यास ने श्री सोनी के नैसर्गिक गुणों का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में न सिर्फ संगठन वरन विभिन्न संगठनों को भी वे अपनी सेवायें दे रहे है। उन्हानेे नगर के मिडीया की भी प्रसंशा करते हुए कहा कि श्री सोनी के प्रेषित समाचारों को उन्होने स्थान दिया जिसके लिये वे साधुवाद की पात्र है ।
संगठन के सरंक्षक डा. केके त्रिवेदी ने कहा है कि पत्रकरिता को चैथास्तंभ कहा जाता है। और श्री सोनी ने पत्रकारिता के साथ ही अपने शब्दों के समुचित उपयोग करके प्रेषित समाचारों को एक शब्द चित्र की तरह जारी करके वस्तुनिष्ठ, यथार्थ आदि विशेषताओं के साथ जारी किया है । पेंशनरांें की विभिन्न समस्याओं, जैसे धारा 49 के विलोपन की बात हो,पेंशनरों के विभिन्न आन्दोलनों, एवं समस्याओं आदि को भी विस्तार से पेंशनर्स संघ की भावनानुरूप जारी करके प्रसंशनीय कार्य किया है। उन्होने नेपोलियन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह चाहे कितना भी शक्तिशाली रहा हो किन्तु वह हमेशा पत्रकारिता से भयभित रहता था। श्री सोनी ने साहित्य, धर्म, सामाजिक, गतिविधियों, धार्मिक-सामाजिक आयोजनो आदि के को भी अपनी शब्द शक्ति के माध्यम से जन जन तक सन्देश पहूंचाने में भमिका निभाई है । पेंशनर संगठन इनकी सेवाओं के लिये बधाई देते हुए उनका सम्मान करना अपने आप को गौरवान्वित कर रहा है।
प्रोफेसर प्रदीप संघवी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सोनी की बहुआयामी विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि श्री सोनी से उन्होने पत्रकारिता के गुणों के बारे में बहुत कुछ सीखा है। उनकी साहित्य साधना के साथ ही समाचारों के बनाने की शैली एवं कला निश्चित ही प्रसंशनीय है । उन्होने इसके लिये उन्होने अनुकरणीय बताया तथा उनका संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सुश्री रूकमणी वर्मा ने अपने प्रेरक उदबोधन में श्री राजेन्द्रसोनी की सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योग समिति को आज जो स्थान मिला है, उसमें श्री सोनी के प्रचार-प्रसार की अहम भूमिका तो रही ही है, उन्होने पेंशनरों की हित में भी प्रचार सचिव के रूप में अपनी सेवाओं के माध्यम से जिले के पेंशनरों की आवाज को जन जन तक पहूंचाने में अपना योगदान दिया है ।
संगठन के संरक्षक डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर ने भी कहा कि श्री सोनी के साथ उनका विगत 45 वर्ष से अधिक का जुडाव रहा है। स्वास्थ्य विभाग में जहां उनकी कलम एवं ड्राफ्टिंग अकाट्य रहती थी वही स्वास्थ्य विभाग में उनकी सेवाओं के चलते कई बार पुरस्कृत किया गया है। बिना किसी दाग के सेवायें पूरी करने के बाद उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना स्थान बनाया । जिला पेंशनर्स संगठन में भी श्री सोनी ने सतत सेवाऐं दी है और वर्तमान में भी सतत दे रहे है। उनके प्रेस नोट सारगर्भित रहते है तथा पेंशनरों के हित में वे निर्लिप्त भाव से वर्तमान तक सेवायें दे रहे है।
उपाध्यक्ष श्री सुभाष दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से जिला संगठन उनके सम्मान करने के लिये प्रतीक्षा कर रहा था। आज सुखद संयोग आया है और हम उनका पेंशनर्स हित में प्रचार सचिव के रूप में भूमिका निभाने पर उनका सम्मान समारोह आयोजित करके गौरव महसूस कर रहा है। उन्होने पूरी संगठन की ओर से श्री सोनी की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी ।
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम ताम्रकार ने भी कहा कि राजेन्द्र सोनी ने ही रेडक्रास सोसायटी के अस्त-व्यस्त रेकार्ड को दुरूस्त करे उसे व्यवस्थित किया था । उनके बनाये रेकार्ड के आधार पर ही मैने भी उनका अनुसरण किया था। उनकी लेखन क्षमता की पूरे विभाग में प्रसंशा हुई थी । श्री ताम्रकार ने पेंशनर्स संठन में भी उनकी सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा आज जिला पेंशनर्स संगठन में भी सोनी सतत सेवायें दे रहे है। उनको संगठन की ओर बधाई ।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रूपसिंह खपेड, सचिव श्री राजेन्द्र जोशी एवं श्री पंड्या ने भी श्री सोनी की सेवाओं की सराहना की । श्री गोपालसिंह चैहान ने कार्यक्रम के पूर्व एक प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पी डी रायपुरिया ने अपनी अनुठी काव्यमय शैली से किया ।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र सोनी ने प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संगठन के प्रति समर्पित भाव से सेवायें प्रदान करने का भरोसा दिलाया ।
प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रातीय उपाध्यक्ष एवं संगठन के सरंक्षक श्री विद्याराम जी शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द व्यास, डा. के के त्रिवेदी, डा. एलएस राठौर, ,प्रो.प्रदीप संघवी,रतनसिंह राठौर, सुभाष दुबे, पुरूषोत्तम ताम्रकार, सुश्री रूकमणी वर्मा, श्रीमती अरूणा वरदिया, राजेन्द्र जोशी, पीडी रायपुरिया, आनन्दीलाल भानुपुरिया,गोपालसिंह चैहान, बहादूरसिंह चैहान, सहित उपस्थित पेंशनरां ने श्री सोनी का पुष्पाहारों से स्वागत किया तथा श्री विद्याराम शर्मा, श्री अरविन्दव्यास, डा.केके त्रिवेदी आदि ने श्री सोनी का शाल श्रीफल से स्वागत कर उन्हे प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।