अशिक्षा का कलंक मिटाकर ही सामाजिक विकृतियों पर विजय पाई जा सकती है-पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल’ सर्व समाज एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो से हुआ संवाद’ समाजसेवियों ने बेबाकी से रखें अपने विचार’
अशिक्षा का कलंक मिटाकर ही सामाजिक विकृतियों पर विजय पाई जा सकती है-पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल’
सर्व समाज एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो से हुआ संवाद’
समाजसेवियों ने बेबाकी से रखें अपने विचार’
झाबुआ। सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल का स्थानीय पैलेस गार्डन पर सर्व समाज एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो ने अपना-अपना परिचय भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया ।
जनसंवाद करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने कहा कि समाज में फैली अनेक विकृतियों पर विजय पाना है, तो हम सभी को मिलकर अशिक्षा रूपी कलंक को मिटाना होगा । यदि गांव-गांव में बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षित हो जाएंगे एवं अच्छे बुरे की पहचान करने लग जाएंगे तो समाज में फैली बुराइयों पर हम आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन यह केवल पुलिस के प्रयासों से ही संभव नहीं हो पाएगा हमें इसे जन आंदोलन बनाकर,लंबे समय तक इस विषय पर ईमानदारी से कार्य करके ही इस पर जीत प्राप्त कर सकते है ।
श्री शुक्ल ने कहा की बेटी पढेगी तो देश गढ़ेगी, बेटियों के शिक्षित होने से परिवार, समाज,गांव जिले व देश में सकारात्मक बदलाव अपने आप ही देखने को मिल जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी माता-पिताओ से अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात पर भी बल दिया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने कहा कि झाबुआ जिले के समाजसेवी हमेशा पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग देते आए हैं एवं सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए भी हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी ।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री पिल्लई ने कहा कि सिविल डिफेंस के माध्यम से झाबुआ जिले में एक नई सामाजिक क्रांति आ रही है ।
नवागत पुलिस अधीक्षक का दिया परिचय’
सामाजिक महासंघ के राधेश्याम परमार दादूभाई ने नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल का परिचय देते हुए कहा कि हमारे पुलिस अधीक्षक बड़े ही सरल सहज है। लेकिन जिम्मेदारी के प्रति काफी सजग भी है । श्री शुक्ल धार्मिक व अनुशासित होने के साथ-साथ सामाजिक मनोभाव के व्यक्ति हैं । बालिका शिक्षा पर उनका काफी जोर रहता है एवं समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करना एवं अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिले की विख्यात गायिका अन्नू भाभोर ने पुलिस अधीक्षक के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
25 किलो की माला से गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत’
सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर की 120 सामाजिक संगठनो,55 समाजों एवं 20 निर्धन बस्तियों के लगभग 450 प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल का गर्भ जोशी से स्वागत किया । उनके सम्मान के लिए 25 किलो की माला बनवाई गई थी जिसे बारी बारी महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग ने पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। गायत्री परिवार की ओर से गमछा ओढाकर घनश्याम बैरागी, नलिनी बैरागी, विनोद जायसवाल ,हरिप्रिया निगम एवं अन्य गायत्री परिवार के साथियों ने भावभीना स्वागत किया । इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे गूंजयमांन होते रहे ।
समाजसेवियों ने नवागत पुलिस अधीक्षक के समक्ष बेबाकी से उठाएं मुद्दे’
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि जिले में वधू मूल्य एवं नशाखोरी जैसी बुराईयां बड़े पैमाने पर है । खासकर युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिस पर हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। रूपसिंह खपेड ने पूरे जिले में डीजे साउंड बजाने के कारण ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा उठाया । चंदर चंदेल ने पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठाया । सुभाष गिद्वानी ने बाहरी तत्वों की झाबुआ में आकर बसने की जांच की मांग की है। समाजसेवी यशवंत भंडारी ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे चालू करने की बात पर बल दिया। हरीश लालाशाह आम्रपाली ने आदिवासी समाज में रक्तदान करने के लिए चेतना जगाने की बात कही। अन्नू भाभोर ने सड़क सुरक्षा की बात पर बल दिया । किरण शर्मा ने सामाजिक बुराई के कारण ग्रामीण महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने व उन्हे बेवजह डायन बताकर आपराधिक कार्य करने की बात कही ।
डॉक्टर लोकेश दवे ने भांजगडी प्रथा समाप्त करने की बात कहते हुए आदिवासियों के आर्थिक नुकसान का महत्वपूर्ण कारण बताया । बबलू सकलेचा ने बच्चों को शराब के व्यवसाय में धकेलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की । कमलेश पटेल ने हाथी पावां टेकरी पर वृक्षारोपण की पहल की पुनः मांग की है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एवं इतिहासविद डॉक्टर केके त्रिवेदी एवं आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा उपस्थित थे । अनीता तोमर को झाबुआ लाने की मांग उठी’
सामाजिक महासंघ कि भारती सोनी एवं अनेक महिला सामाजिक संगठनों की ओर से अनीता तोमर एएसआई को पुनः झाबुआ थाने पर पदस्थ करने की मांग की गई । सभी ने एक स्वर में कहा कि अनीता दीदी के होने से अनेक अपराधों में कमी आई थी । उन्हें वापस झाबुआ लाकर बेटियों की सुरक्षा में लगाना चाहिए जिससे अपराधों एवं छात्राओं की छेड़खानी की घटनाओं में काफी कमी आएगी ।
बड़ी संख्या में सर्व समाज एवं सामाजिक संगठन रहे उपस्थित’
सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर श्री संघ,तेरापंथ जैन समाज, स्थानक जैन समाज, दिगंबर जैन समाज, राजपूत समाज, नेमा समाज, ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, माहेश्वरी समाज, कायस्थ समाज, भावसार समाज, पाटीदार समाज, लबाना समाज, रजत समाज ,प्रजापत समाज, पटेलिया समाज, गवली बृजवासी समाज, पालीवाल समाज, आदिवासी समाज ,पटेल समाज ,सिंधी समाज ,दर्जी समाज, माली समाज , सेन समाज,पांचाल समाज, पोरवाल समाज ,सेन समाज, मेवाड़ा कलाल समाज,मेवाड़ा पद्मवंशी राठौर तेली समाज, चारण समाज, सर्व ब्राह्मण समाज ,महाराष्ट्रीयन समाज, सिकलीगर समाज, वाल्मीकि समाज ,बैरागी समाज, नागरची समाज , पाटीदार समाज,सिख समाज, कालबेलिया समाज ,अरोड़ा समाज ,सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो में सकल व्यापारी संघ, हनुमान टेकरी सेवा समिति, आजाद साहित्य परिषद, रोटरी क्लब मेंन,रोटरी क्लब आजाद, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, जन अभियान परिषद, इनरव्हील क्लब मेंन, इनरव्हील क्लब शक्ति, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी, गायत्री परिवार कॉलेज मार्ग, वरिष्ठ नागरिक फोरम, वनांचल साहित्य परिषद ,संस्कार भारती, संकल्प ग्रुप, सनातन ग्रुप, वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई, पुजारी उत्थान समिति, अध्यापक संघ, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ,पतंजलि योग समिति, केमिस्ट एसोसिएशन, टेंट लाइट संगठन, शिवगंगा परिवार ,राजवाड़ा मित्र मंडल, राजगड़ नाका मित्र मंडल, निजी चिकित्सा स्वास्थ्य संगठन, बार एसोसिएशन, जैन सोशल ग्रुप मेन,सोशल ग्रुप मैत्री, करणी सेना ,हिंदू जनजाति मोर्चा, कलेक्ट स्पोर्ट्स क्लब, ऊर्स कमेटी, मुस्लिम पंचायत, पीटीआई संघ, परहित संस्था, पेंशनर्स एसोसिएशन, प्रभु प्रेमी संघ, हाउसिंग बोर्ड नवदुर्गा महिला मंडल समिति, यमुना मंडल महिला समिति, उमा पति महादेव मंडल समिति, ज्योतिष संघ, बचपन बचाओ आंदोलन, गुड मॉर्निंग क्लब कॉलेज मार्ग, गुड मॉर्निंग क्लब महिला इकाई, हाथी पाव मॉर्निंग क्लब, सर्वोदय कला मंडल, नवनीत कला मंडल, झाबुआ का राजा, साज रंग,लोकरंग, चिंतामन गणेश मंदिर, लक्ष्मी नगर विकास समिति, फुटकर व्यापारी संघ, त्रिवेणी परिवार, बालाजी धाम कृषि मंडी, बालाजी धाम जेल बगीचा, मानवाधिकार परिषद, जय भीम संस्थान, मनकामेश्वर सेवा समिति, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति, जय बजरंग व्यायाम शाला समिति, गोपाल मंदिर समिति, सतगुरु गौशाला समिति सत्य साइन सेवा समिति बजरंग बाण मंडल,युवा साइ सेवा समिति, बाड़ी हनुमान मंदिर, मोबाइल एसोसिएशन, पत्रकार महासंघ, मीडिया क्लब, ग्राहक पंचायत ,वैश्य महासम्मेलन, जिला केट संगठन, केमिस्ट एसोसिएशन, आजाद युवा संगठन, श्री राम शरणम, मध्य प्रदेश लिपिक वर्गी कर्मचारी संघ, कर्मचारी संघ, हनुमान भजन मंडली ,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग, वरिष्ठ नागरिक परिषद, भगत समाज एवं सामाजिक महासंघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह राठौर ने किया अंत में सामाजिक महसन ग महिला इकाई के अध्यक्ष शीतल जादौन,किरण शर्मा, नलिनी बैरागी,रितु सोडाणी कुंता सोनी, चंचला सोनी ने सावधान की मुद्रा में सभी समाजसेवियों को खड़ा कर जन गण मन गीत गाकर राष्ट्र वंदना करवाई ।