आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने ली अधिकारियो की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश , ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का सामना रहवासियों को नहीं करना पड़े ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का सामना रहवासियों को नहीं करना पड़े, पेयजल की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनपद स्तर पर बैठक कर लें, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई, सीईओ जनपद एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन बसाहटों में पिछले वर्षां में पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है, उन्हें चिन्हित कर सूचीबद्ध करें, ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में खराब हैण्डपम्प को बिना देरी के सुधारा जाए, इसके लिए तकनीशियन की व्यवस्था रखे, जल स्तर गिर जाने पर हैण्डपम्प बंद होने की स्थिति में रायजर पाईप की व्यवस्था रखी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना भी सुचारू रहें, अधिकारी जांच कर ले, किसी वजह से नल जल योजना बंद हो तो तुरन्त चालू करवाये। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में साप्ताहिक बैठक के माध्यम पेयजल संबंधी जानकारी लें तथा पेयजल समस्या की जानकारी संज्ञान में आने पर संबंधित विभागों के माध्यम से व्यवस्था करवाएं ।

Trending