आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह , एसपी विनोद कुमार सिंह एवं झालावाड कलेक्टर एवं एसपी के बिच अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवांछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु वर्चुअली बैठक आयोजित ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में सीमावर्ती क्षेत्र आगर – झालावाड़ के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के बीच मंगलवार को वर्चुअली बैठक हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को पूर्ण स्वतंत्रता, निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवांछित गतिविधियां रोकने, सीमाओं पर मतदान अवधि के दौरान आपराधिक तत्वों के आवागमन की रोकथाम, अवैध मदिरा व अवैध सामग्री के विक्रय पर रोक लगाना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मदिरा, हथियारों एवं अन्य अवैध सामग्रियों के उत्पादन, संग्रहण एवं विक्रय पर पैनी नजर रखनी होगी और उसकी रोकथाम के लिए कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा चवली बार्डर पर आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु चैक पोस्ट स्थापित की जाकर पैनी नजर रखी जाएगी, जिले के सीमा मे प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी , बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल व झालावाड़ जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending