अलीराजपुर – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सेजावाडा मे विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार एवं सुविधाएं न मिलने का मामला , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लिया ऐक्शन प्रचार्य को हटाया एवं तीन अतिथि शिक्षको की सेवाएं की समाप्त ।
आलीराजपुर – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सेजावाड़ा में विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार और सुविधाएं न मिलने का आरोप सामने आया है। इसे लेकर सोमवार दोपहर विद्यार्थी विद्यालय के बाहर सड़क पर आ गए और प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही एसडीएम एसआर यादव और तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाइश दी। मामले में प्राचार्य शेखर कुलकर्णी को हटा दिया गया है। इसके साथ ही तीन अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं , सड़क पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि प्राचार्य और अतिथि शिक्षक आए दिन दुर्व्यहार करते हैं। विद्यार्थियों को छात्रावास में समुचित सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। कई विद्यार्थियों से अनुचित ढंग से विद्यालय में काम भी कराया जाता है। इसकी शिकायत करने पर शिक्षकगण दुर्व्यवहार करते हैं। विद्यार्थियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही चंद्रशेखर आजादनगर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाइश दी। तहसीलदार श्री तोमर ने बताया कि विद्यार्थियों ने दुर्व्यवहार किए जाने सहित अन्य आरोप लगाए थे , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य को तत्काल हटा दिया गया है। साथ ही तीन अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं ।