थांदला – पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार आगामी भगोरिया एवं होली पर्व को देखते हुए 5 मार्च को थाना प्रभारी थांदला एवं यातायात प्रभारी (थांदला )सूबेदार धर्मेंद्र पटेल के द्वारा ओवरलोडिंग रोकने हेतु कस्बे में संचालित होने वाली तूफान, ऑटो एवं मैजिक वाहनों से करियर निकलवाए गए एवं वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने की समझाइए दी गई। यातायात प्रभारी ने सभी वाहन चालको को समझाइश देते हुए कहा कि आगामी दिनो मे ओव्हरलोडिंग वाहनो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । यातायात पुलिस द्वारा गलत/अमानक नंबर प्लेट, बिना सीटबेल्ट को लेकर समझाइश दी गई तथा क्षमता से अधिक सवारी न बिठाने की समझाईश भी दी । यातायात थाना प्रभारी सूबेदार धर्मेंद्र पटेल द्वारा सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की बात कही । दो पहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये, तीन सवारी ना चलें और तेज रफ्तार से वाहन ना चलाये। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करे। सवारी वाहन संचालक क्षमता से अधिक सवारी ना बिठायें। गलत/अमानक नंबर प्लेट को दुरस्त करवायें।